Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gauhar Khan ने पुलिसवाली बनकर एक दिन में किया ऐसा कारनामा, देखकर दंग रह गए मेकर्स

Gauhar Khan की आने वाली वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' (Shiksha Mandal) धमाकेदार होने वाली है जिसके लिए एक्ट्रेस जी-जान से जुटी हैं.

Latest News
Gauhar Khan ने पुलिसवाली बनकर एक दिन में किया ऐसा कारनामा, देखकर दंग रह गए मेकर्स

Gauhar Khan Web Series Shiksha Mandal: गौहर खान वेब सीरीज शिक्षा मंडल

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) इन दिनों अपनी एक मोस्ट अवेटेड सीरीज की तैयारियों में जी-जान से जुटी हैं. एमएक्स प्लेयर (MX Player Series) पर रिलीज होने जा रही ओरिजिनल सीरिज 'शिक्षा मंडल...इंडियाज बिगेस्ट एजुकेशन स्कैम' (Shiksha Mandal) में गौहर एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. अपने इस को रियलिस्टिक बनाने में गौहर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं यही वजह है कि वो इस सीरीज में अपने स्टंट्स खुद ही करती दिखाई देंगी. इसी सिलसिले में गौहर कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि सीरीज के मेकर्स भी हैरान रह गए हैं.

इस सीरीज में गौहर के कई स्टंट सीन्स हैं लेकिन एक सीन में उन्होंने घुड़सवारी भी की है. दिलचस्प बात है कि सीन डिसाइड होने से पहले तक गौहर को घुड़सवारी नहीं आती थी लेकिन जैसे ही गौहर को पता चला तो उन्होंने फैसला कर लिया कि इस सीन में वो खुद घुड़सवारी करेंगी और वक्त भी बर्बाद नहीं होने देंगी. बस फिर क्या था उन्होंने महज एक दिन में ही घुड़सवारी सीख ली और ये सीन पूरी शिद्दत के साथ पूरा दिया.

ये भी पढ़ें- कभी इस नामचीन डायरेक्टर से करने वाली थी गौहर खान शादी, इस वजह से टूटा रिश्ता

गौहर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि 'इस शो में अपने दम पर मैंने काफी स्टंट किए हैं. शो में एक दृश्य था जहां मैं घुड़सवारी कर रही हूं और मुझे नहीं पता था कि घोड़े की सवारी कैसे की जाती है लेकिन कहते है ना जब आपका किरदार आपसे कुछ मांगता है तो इसे रियलिस्टक बनाने के लिए आपको अपना सब कुछ देना पड़ता है. मेरे पास भी अन्य कोई रास्ता नहीं था सो मैंने घुड़सवारी सीखी. हमारे पास ज्यादा समय नहीं था इसलिए मैंने इसे एक दिन में कर दिया'.

उन्होंने कहा कि 'घुड़सवारी सीखने में छह महीनों से कम समय नहीं लगता है. मैंने एक दिन में कुछ अहम बातें सीख लीं और सीन पूरा किया लेकिन ये करना भी आसान नहीं था. इसका सारा श्रेय हमारे एक्शन डायरेक्टर सलाम सर और उनकी टीम को जाता है'.

ये भी पढ़ें- ठेले से फल फेंकती बिगडैल महिला का VIDEO देख भड़कीं Gauhar Khan, मांगती दिखीं पता

वेब सीरीज अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 'अनुराधा का किरदार निभाते हुए मुझे कई बार उपलब्धि का अहसास हुआ. शो में हमने खूब खून, पसीना और आंसू बहाए हैं. हमने बहुत काम किया है. मैं खुश हूं कि हमारे निर्देशक अफजल सर ने जो मुझ पर विश्वास जताया'.

बता दें कि सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बनी इस सीरिज में गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा भी अहम किरदारों में नजर आए हैं. सीरीज के सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें शिक्षा मंडल भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का खुलासा होगा जिसकी वजह से भारत में कमजोर छात्रों को इस्तेमाल किया जाता है और उन पर बुरा असर पड़ता है. यह MX Player ओरिजिनल सीरीज 15 सितंबर को रिलीज होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement