Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Boney Kapoor Birthday: बेटे अर्जुन कपूर के साथ खराब हो गया था रिश्ता, इन दो शख्स ने लौटाईं थीं खुशियां

Boney Kapoor फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. बोनी अपनी फिल्में ही नहीं निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं.

Latest News
Boney Kapoor Birthday: बेटे अर्जुन कपूर के साथ खराब हो गया था रिश्ता, इन दो शख्स ने लौटाईं थीं खुशियां

Boney & Arjun Kapoor बोनी और अर्जुन कपूर 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बोनी कपूर (Boney Kapoor) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने हालांकि बोनी अपनी फिल्मों को लेकर ही नहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे अर्जुन और अंशुला थे. वो काफी सालों तक एक साथ रहे. शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी (Sridevi) को देखा, तो वो उन पर फिदा हो गए. तमाम दिक्कतों के बाद बोनी ने श्रीदेवी से शादी कर ली जिनके साथ उनकी दो बेटियां हैं- जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर. 11 नवंबर 1955 को जन्मे बोनी आज अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानते हैं बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते के बारे में.

 

ये तो किसी से छुपा नहीं है कि फिल्ममेकर बोनी कपूर ने दो शादियां की थीं. पहली मोना कपूर से और दूसरी श्रीदेवी से. एक समय था जब उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी. बोनी कपूर की बॉन्डिंग अपने पहले बच्चे और बड़े बेटे अर्जुन कपूर से बिगड़ने लगी थी. कहा जाता है कि बोनी के दूसरी शादी के बाद मोना बुरी तरह टूट गई थीं. अपनी मां को तकलीफ में देख अर्जुन का बोनी से रिश्ता खराब होने लगा. साल 2012 में मोना का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद उनके दोनों बच्चे अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर टूट गए थे क्योंकि वो अपनी मां के काफी क्लोज थे.

इसके बाद साल 2018 में जब दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हुआ तो अर्जुन अपने पिता और उनकी सौतेली बहनों जान्हवी और ख़ुशी कपूर के दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े दिखे. इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं. अब इनके बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं. अर्जुन बहन अंशुला की तरह जाह्नवी और खुशी को प्यार करते हैं.  

अर्जुन कपूर ने सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर की दूसरी शादी के बारे में बात की थी. Zee Cafe को साल 2014 में दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया था कि उन्हें शुरुआत में तो बहुत गुस्सा आता था लेकिन बाद में वो स्थिति को समझ गए थे. 

ये भी पढ़ें: Sridevi से आज भी बेपनाह मोहब्बत करते हैं Boney Kapoor, एक्ट्रेस को याद कर फिर से फूट-फूट कर रोए बोनी

मोना कपूर की दोस्त थी श्रीदेवी

शुरुआती दिनों में श्रीदेवी, बोनी कपूर को भाई मानकर राखी बांधती थीं. तब मिथुन चक्रवर्ती संग श्रीदेवी के अफेयर के चर्चे थे. जब श्रीदेवी बोनी के घर रहने लगी थी, तब बोनी और श्रीदेवी एक दूसरे के करीब आ गए थे. कहा जाता है कि बोनी कपूर से पहले उनकी पत्‍नी मोना कपूर से श्रीदेवी की दोस्‍ती हुई थी. 

ये भी पढ़ें: जब बोनी कपूर ने पहली पत्नी से कहा- मैं Sridevi से प्यार करता हूं, जानें- क्या था परिवार का रिएक्शन

बोनी और श्रीदेवी को लेकर ऐसा था मोना का रिएक्शन 

बोनी कपूर शादीशुदा होने के बाद भी श्रीदेवी के प्यार में पड़ गए थे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि 'मैंने अपनी एक्स वाइफ के सामने कबूल किया था कि मुझे श्रीदेवी से प्यार हो गया है और मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं.' बताया जाता है कि इसके बार कपूर परिवार में हलचल मच गई थी. लंबे समय तक मोना और अर्जुन कपूर से श्रीदेवी का रिश्ता सामान्य नहीं हो सका था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement