बॉलीवुड
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) विवाद के बीच एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोशल मीडिया को भ्रष्ट कहा है.
एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों कलाकार खबरों में बने हुए हैं. इन सभी के बीच एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में करण औजला शामिल हुए और उन्होंने इस दौरान फैंस को हैरान कर दिया. फैंस दोनों को एक साथ देख हैरान रह गए. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विरल भियानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में एपी ढिल्लों और करण औजला स्टेज पर साथ नजर आ रहे हैं. स्टेज पर एपी ढिल्लों दिलजीत संग विवाद के बीच एक बड़ा बयान देते हैं. एपी कहते हैं कि सोशल मीडिया भ्रष्ट है. क्लिप में एपी कहते हैं, '' म्यूजिक के खेल में, कोई विनर या लूजर नहीं है. वास्तव में मायने रखता है कि कौस इसे वाकई में रियल रखता है.
यह भी पढ़ें- क्या Diljit Dosanjh ने किया AP Dhillon को ब्लॉक? सिंगर ने स्टेज पर UNBLOCK करने की कही बात
लोगों ने किया दिलजीत का समर्थन
एपी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. लोग दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, '' सब पब्लिसिटी स्टंट है, दिलजीत कमाल है, दोनों शो में हिस्सा लिया है. दिलजीत बेस्ट हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि अगर यह सोशल मीडिया नहीं होता तो आप लोग इतने बड़े कलाकार नहीं बन पाते, सीमित प्रतिभा के साथ नाम और शोहरत पाना सोशल मीडिया के माध्यम से ही आसान और संभव हो गया है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बहुत दुखद. आप उस कलाकार की बराबरी कैसे कर सकते हैं जिसे सभी कलाकारों का सम्मान मिलता हो. आप सभी दिलजीत को फॉलो करें. तो फिर आप सब इतने जटिल क्यों हैं?
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh ने 'पंजाब' को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, भारत में कॉन्सर्ट करने से किया इनकार
दिलजीत-एपी के बीच छिड़ा विवाद
आपको बता दें कि बीते दिन दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों और करण औजला की तारीफ की थी और कहा था कि मेरे दो भाइयों ने इंडिया का टूर शुरू किया है और उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं. इसके बाद एपी ने जवाब में कहा था कि, '' दिलजीत भाई से कह दो कि पहले मुझे अनब्लॉक तो कर दें. इसके बाद दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब देते हुए कहा था कि, '' मैंने उन्हें कभी ब्लॉक नहीं किया है. इसके बाद वापस से एपी ने जवाब देते हुए कहा, '' कम से कम हम जानते हैं कि क्या रियल है क्या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.