Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Virat Kohli की पारी पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, फोटो शेयर कर बोलीं- सबसे मुश्किल दौर से गुजरे...

Anushka Sharma ने टीवी पर मैच देखते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं. साथ ही अपने बेटर हाफ के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा.

Latest News
Virat Kohli की पारी पर इमोशनल हुईं Anushka Sharma, फोटो शेयर कर बोलीं- सबसे मुश्किल दौर से गुजरे...
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज एक बार फिर बता दिया कि उन्हें क्रिकेट जगत का किंग क्यों कहा जाता है. कोहली ने आज अकेले अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप का मैच पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से छीनकर भारत की झोली में डाल दिया. इतिहास में उनकी ये पारी हमेशा याद रखी जाएगी. कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाकर जीत अपने नाम की. अब उनकी इस जीत पर क्रिकेटर की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

एक्ट्रेस ने टीवी पर मैच देखते हुए कुछ फोटोज शेयर कीं. साथ ही अपने बेटर हाफ के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'सुंदर! बेहद सुंदर! आज तुमने कई लोगों की जिंदगी में खुशियां भर दीं और वो भी दिवाली से एक दिन पहले. तुम बेहतरीन इंसान हो. मैंने अभी-अभी अपने जीवन का बेस्ट मैच देखा है.'

यह भी पढ़ें- Sushmita Sen-Rohman Shawl का हुआ पैचअप? यूजर्स बोले- Lalit Modi को धोखा...  

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, 'अभी हमारी बेटी ये समझने के लिए बहुत छोटी है कि उसकी मां क्यों कमरे में चिल्लाते हुए नाच रही थी लेकिन एक दिन वो जरूर समझेगी कि आज उसके पापा ने अपनी जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स खेली थी. वो भी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरने के बाद. मुझे तुमपर गर्व है.'

यहां देखें Anushka Sharma की पोस्ट-

 

यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने टॉपलेस होकर दी Diwali की बधाई, लोगों ने धर्म के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर क्रिकेटर ने भी प्यार भरा जवाब दिया है. अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए विराट ने लिखा, 'हर पल हर चीज में मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया माय लव. आई लव यू सो मच.'

Virat Kholi

बता दें कि आज विराट की परफॉरमेंस ने अनुष्का के साथ-साथ फैंस का भी दिल खुश कर दिया है. यही वजह है कि हर तरफ 'किंग कोहली इज बैक' के नारे लगाए जा रहे हैं. इस मैच के कुछ समय पहले ही कोहली ने फैंस के सामने खुलासा किया था कि बीते काफी समय से वे खराब मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे. ऐसे में उनकी इस जीत ने एक बार फिर उन्हें फैंस की नजरों में हीरो बना दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement