Advertisement

Ankita Lokhande ने पिता शशिकांत को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) ने पिता शशिकांत लोखंडे(Shashikant Lokhande) के निधन के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आ रही हैं.

Latest News
Ankita Lokhande ने पिता शशिकांत को याद कर लिखा इमोशनल पोस्ट, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

Ankita Lokhande

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) के पिता शशिकांत लोखंडे(Shashikant Lokhande) का 12 अगस्त को निधन हो गया था. जिसके बाद से एक्ट्रेस के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, अंकिता अपने पिता की मौत से बुरी तरह से टूट गई हैं. 14 अगस्त को एक्ट्रेस ने प्रेयर मीट रखा था. इस दौरान टीवी जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. इसके साथ ही पिता के जाने के बाद एक्ट्रेस ने पहले बार सोशल मीडिया पर उनके लिए कुछ पोस्ट किया है.

दरअसल, अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता, अपने परिवार की कई तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता के साथ की कुछ खूबसूरत यादों के बारे में जिक्र किया है और वीडियो शेयर कर कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा है. 

ये भी पढ़ें- Ankita Lokhande ने पिता के निधन के बाद शेयर किया पोस्ट, बोलीं- आप हमेशा याद आएंगे

अंकिता ने पिता के लिए लिखा नोट

अंकिता ने पोस्ट में लिखा- हेलो डैडी, मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकती लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मैंने अपने जीवन में इतना मजबूत, एनरजेटिक और प्यारा इंसान कभी नहीं देखा है. जब आप हमें छोड़कर चले गए तो मुझे आपके बारे में और ज्यादा पता. जो भी लोग आपसे मिलने आते थे, वे सभी आपकी तारीफ कर रहे थे, जैसे कि आप उन्हें हर दिन गुड मॉर्निंग मैसेज कैसे भेजते थे. जब आप लोगों को याद करते थे तो आप उन्हें कैसे कॉल करते थे या वीडियो कॉल करते थे. आपने सबके साथ हर रिश्ते को इतना जीवित रखा है. और अब मुझे पता चला कि मैं ऐसी क्यों हूं, यह आपकी वजह से है मेरे पापा. 

अंकिता ने कहा हमारे पास अब कुछ नहीं बचा

अंकिता ने आगे लिखा- आपने मुझे सबसे अच्छी लाइफ, सबसे अच्छी यादें और रिश्तों की एक बहुत स्ट्रॉन्ग समझ दी है. आपने मुझे कभी हार न मानने की सीख दी है. आपने मुझे राजा की तरह जीवन जीना सिखाया है और आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और मैं वादा करती हूं कि आप कभी हार नहीं मानेंगे. आप जाने दो क्योंकि आप हमेशा हमेशा के लिए मेरी आत्मा का हिस्सा हो और मैं आभारी हूं कि आपने मुझे अपने साथ रहने और हर तरह से आपका ख्याल रखने का मौका दिया, मैं और मम्मा पिछले 3 दिनों से बस यह सोच रहे हैं कि क्या एक बार करने के लिए हम उठते हैं क्योंकि आपने हमें अपने सर आंखो पर रखा दादा.. पापा का खाना, पापा के फल, पापा का नाश्ता लेकिन अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है क्योंकि आपने हमें छोड़ दिया है. 

ये भी पढ़ें- पिता शशिकांत लोखंडे की मौत बाद Ankita Lokhande ने रखी प्रेयर मीट, मृणाल ठाकुर, तेजस्वी समेत पहुंचे कई स्टार्स

फैंस को भी माता पिता का ख्याल रखने की अंकिता ने दी सलाह

इसके साथ ही उन्होंने आगे अपनी मां का हमेशा ख्याल रखने की बात कही. नोट के आखिर में उन्होंने अपने फैंस से अपने माता पिता की देखभाल और प्यार करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा माता-पिता बहुत जरूरी हैं क्योंकि वे एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कभी भी रिप्लेस नहीं किया जा सकता है, इसलिए जिन लोगों के पास उनकी देखभाल करने का मौका है,प्लीज उसे जाने मत दो, एक बार वे चले जाते हैं, तो वे कभी वापस नहीं आते. इसलिए उन्हें सब कुछ दें - खुशी, समय, देखभाल, प्यार. यही तो वे चाहते हैं. मेरे पापा, मेरे लाइफ में हमेशा-हमेशा के लिए सबसे मजबूत और सबसे सुंदर आदमी. आपकी एंजल, मिंटू. 

लंबे वक्त से बीमार थे अंकिता के पिता

बता दें कि अंकिता के पिता लंबे समय से बीमार थे, जिसके कारण उनका 12 अगस्त को निधन हो गया था. इसके साथ ही 13 अगस्त को पिता का अंतिम संस्कार किया था. इस दौरान उन्होंने अपने पिता की अर्थी को कंधा भी दिया था और वह बहुत भावुक नजर आ रही थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement