Advertisement

Aamir Khan को 'घर जमाई' बनना पड़ा भारी, फिर हो गए ट्रोल, Vivek Agnihotri बोले- 'ये बेवकूफ हिंदुओं का...'

Aamir Khan और Kiara Advani इन दिनों अपने नए ऐड को लेकर चर्चा में हैं. फिल्ममेकर Vivek Agnihotri ने आमिर पर निशाना साधा है.

Latest News
Aamir Khan को 'घर जमाई' बनना पड़ा भारी, फिर हो गए ट्रोल, Vivek Agnihotri बोले- 'ये बेवकूफ हिंदुओं का...'

Aamir Khan-Kiara Advani & Vivek Agnihotri आमिर खान कियारा आडवाणी

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी:  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और कियारा आडवाणी ने भले ही साथ में कोई फिल्म ना की हो पर दोनों स्टार्स हाल ही में एक ऐड में नजर आए. ये ऐड एक बैंक का है जिसको लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. सोशल मीडिया पर ऐड की काफी चर्चा है. हालांकि ऐड की तारीफ कम बल्कि उसको ट्रोल ज्यादा किया जा रहा है. लोगों ने ऐड पर हिंदू परंपराओं का अपमान करने के का आरोप लगाया है. इस विवाद में अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी कूद पड़े हैं. विवेक ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए उनपर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.   

आमिर खान और कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक बैंक के ऐड में एक साथ काम किया. ऐड में उन्होंने नवविवाहितों की भूमिका निभाई. इस ऐड के शुरुआत में दिखाया गया है कि दोनों एक कार में अपनी शादी से लौट रहे थे और चर्चा करते हैं कि दुल्हन बिदाई समारोह के दौरान क्यों नहीं रोई. इस ऐड में दिखाया गया है कि एक पुरुष भी 'घर जमाई' हो सकता है.

बस फिर क्या था, इस ऐड में आमिर और कियारा ने शादी से जुड़ी कुछ रूढ़ियों को तोड़ा और एक बदलाव के बारे में दर्शाना चाहा और ट्रोल हो गए. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये ऐड रास नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर खिंचाई की है. 

कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं? मुझे लगता है @aubankindia भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं. बेवकूफ'

ये भी पढ़ें: Bollywood में कैसे ड्रग्स के लती बन जाते हैं एक्टर... Vivek Agnihotri ने खोला बॉलीवुड का 'काला सीक्रेट'

विवेक के पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने आमिर से पूछा, 'उन्होंने बदलाव के लिए बुर्का और हिजाब क्यों नहीं पहना है?'

इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर असफलता को लेकर आमिर को फटकार लगाई थी. 

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने खरीदा करोड़ों का घर, 300 करोड़ के पार थी फिल्म की कमाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement