Advertisement

हिंदू कॉलेज से निकलकर बिहार के सिस्टम में छाए नीतीश कुमार के 'भरोसेमंद' IAS प्रत्यय अमृत, जानें परिवार का प्रोफेशनल बैकग्राउंड

IAS प्रत्यय अमृत को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का ऐलान किया है. जानें कौन हैं और कितना रसूखदार है इनका परिवार...

जया पाण्डेय | Aug 06, 2025, 05:03 PM IST

1.बिहार के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे प्रत्यय अमृत

बिहार के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे प्रत्यय अमृत
1

बिहार सरकार ने 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का ऐलान किया है. वह अभी  बिहार विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. प्रत्यय अमृत लाल मीणा की जगह लेंगे जो 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement

2.प्रोफेसरों के परिवार से आते हैं प्रत्यय अमृत

प्रोफेसरों के परिवार से आते हैं प्रत्यय अमृत
2

प्रत्यय अमृत का जन्म बिहार के गोपालगंज के भरतपुरा गांव में हुआ था. वह एक विद्वान परिवार में पले-बढ़े. उनके पिता डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव लंगट सिंह कॉलेज में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष थे और बाद में वह छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे. आईएएस प्रत्यय अमृत की मां डॉ. कविता वर्मा उसी कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर थीं. 

3.काफी रसूखदार है प्रत्यय अमृत का परिवार

काफी रसूखदार है प्रत्यय अमृत का परिवार
3

प्रत्यय की बहन प्रज्ञा ऋचा भी 1991 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उनके बहनोई मनु श्रीवास्तव भी 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी पत्नी डॉ. रत्ना श्रीवास्तव एएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उन्हें कॉलेज की अगली प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. उनके ससुर भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.

4.हिंदू कॉलेज से की है पढ़ाई

हिंदू कॉलेज से की है पढ़ाई
4

प्रत्यय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाने-माने कॉलेज हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने प्राचीन इतिहास में पोस्टग्रेजुएशन किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉपर भी रहे. उन्हें नई दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी की पेशकश की गई था लेकिन उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया.

5.क्या करते हैं बेटा-बेटी

क्या करते हैं बेटा-बेटी
5

आईएएस प्रत्यय अमृत के एक बेटा और एक बेटी हैं. उनकी बेटी अपूर्वा श्रीवास्तव ने भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी लॉ की डिग्री हासिल की है. वहीं उनके बेटे अंशुमत श्रीवास्तव ने साल 2010 में अखिल भारतीय टेनिस चैंपियनशिप जीती है और अमेरिका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं.

6.कैसा रहा है प्रशासनिक सफर

कैसा रहा है प्रशासनिक सफर
6

अमृत ने अपने प्रशासनिक जीवन की शुरुआत कटिहार, छपरा और जहानाबाद जैसे संवेदनशील इलाकों से की है. कटिहार में उनका आदर्श पीपीपी संचालित ज़िला अस्पताल जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिसाल बना हुआ है. अपनी प्रत्यक्ष जन-सम्पर्क, निर्णायक कार्रवाई और समाधान-उन्मुख शैली के लिए जाने जाने वाले प्रत्यय ने जल्द ही एक जन अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना ली.

7.नीतीश कुमार के भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं प्रत्यय

नीतीश कुमार के भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं प्रत्यय
7

आईएएस प्रत्यय अमृत के करियर ने निर्णायक मोड़ तब लिया जब नीतीश कुमार 2005 में पहली बार राज्य में सत्ता में आए और प्रत्यय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बिहार बुलवा लिया और उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पुनर्जीवित करने का काम सौंपा, जिसे उन्होंने गुणवत्ता, समयसीमा और पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए बदल दिया.

8.प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित
8

इस उपलब्धि के लिए उन्हें 2011 में डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वे व्यक्तिगत श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए चुने गए एकमात्र आईएएस अधिकारी थे. बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आईएएस प्रत्यय अमृत की नियुक्ति काफी अहम मानी जा रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement