Advertisement

14 साल के भारतीय बच्चे ने बनाया दिल से जुड़ा ऐसा AI ऐप, तारीफ करते नहीं थक रहे बाइडन और ओबामा

जिस उम्र में बच्चे अपने हर काम के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहते हैं उस उम्र में इस बच्चे ने ऐसा उपकरण बनाया है जो दिल के रोगियों के बेहद काम आने वाला है. जानें सिद्धार्थ नंदयाला की इस खास खोज के बारे में...

Latest News
14 साल के भारतीय बच्चे ने बनाया दिल से जुड़ा ऐसा AI ऐप, तारीफ करते नहीं थक रहे बाइडन और ओबामा

Siddharth Nandyala

Add DNA as a Preferred Source

कहते हैं काबिलियत और प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. भारतीय मूल के एक बच्चे ने यह साबित कर दिखाया है. जिस उम्र में बच्चे अपने हर काम के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर रहते हैं उस उम्र में इस बच्चे ने ऐसा उपकरण बनाया है जो दिल के रोगियों के बेहद काम आने वाला है. अमेरिका के डलास में रहने वाले भारतीय मूल के चौदह वर्षीय छात्र सिद्धार्थ नंदयाला ने अपनी नई खोज से सर्कैडियन एआई से तकनीक और चिकित्सा दोनों क्षेत्रों में हलचल मचा दी है. यह ऐप दिल की ध्वनि रिकॉर्डिंग के जरिए केवल सात सेकंड में हृदय की स्थिति का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है.

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है? वेतन जानकर शरमा जाएंगे कॉरपोरेट वाले

ओबामा-बाइडेन से मिल चुकी है तारीफ

ओरेकल और एआरएम से सर्टिफिकेट हासिल कर चुके सिद्धार्थ दुनिया के सबसे युवा एआई सर्टिफाइड प्रोफेशनल हैं. उनके इस आविष्कार का हजारों मरीजों पर परीक्षण किया जा चुका है. इतना ही उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और जो बाइडेन से भी जमकर तारीफ मिली है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी उन्होंने पिछले महीने मुलाकात की थी और वह भी इस बच्चे की प्रतिभा के कायल हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- IAS प्रखर कुमार सिंह किसे बनाने जा रहे दुल्हनिया? जानें इंस्पेक्टर के बेटे की सफलता की कहानी

हैदराबाद से सिद्धार्थ का है खास रिश्ता

मूल रूप से हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ बचपन में ही अमेरिका चले गए थे. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार सिद्धार्थ को फरवरी 2024 में फ्रिस्को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इनोवेटर ऑफ द ईयर 2023 के लि नामित किया गया था और नवंबर 2023 में उन्हें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से मान्यता प्रमाणपत्र मिला था, तब से अब तक उनके प्रशंसकों की लिस्ट बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें- मिलिए उस महिला से जिन्होंने शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर के बच्चों को पढ़ाया, नीता अंबानी से है खास रिश्ता 

एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपने इनोवेशन के बारे में बताया, 'सर्कैडियन एआई का मतलब है कि दिल से जुड़ी बीमारियां दुनिया भर में मौत का सबसे बड़ा कारण हैं और यह एक बढ़ती हुई समस्या है. सर्कैडियन एआई एक स्वचालित उपकरण है जो सिर्फ़ 7 सेकंड की हृदय ध्वनि रिकॉर्डिंग के ज़रिए आपको डिटेल में जानकारी दे सकता है कि आपके दिल में कोई गड़बड़ी है या नहीं या आपका दिल स्वस्थ है या नहीं.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement