डीएनए स्पेशल
आजादी के बाद देश ने तरक्की की पायदानों को कैसे छुआ, यह हम आपको 10-10 साल की सीरीज के तौर पर बता रहे हैं. इस सीरीज की दूसरी किस्त में पढ़िए साल 1959 से 1968 तक का सफर...
डीएनए हिंदी: आजादी के बाद भारत दोबारा सोने की चिड़िया बनने की राह पर था. पंचवर्षीय योजनाओं से विकास के दरवाजे खुले थे. गुटनिरपेक्ष आंदोलन ने देश की छवि दुनिया में शांतिदूत की बनाई थी, लेकिन यह तरक्की पड़ोसी देशों की आंखों में खटक रही थी. पंचशील समझौता कर 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' के नारे लगाने वाले चीन और हमारा ही एक अंग रहे पाकिस्तान के कारण अगले 10 साल युद्ध की विभिषकाओं से होकर गुजरे. इसके बावजूद भारत आगे बढ़ता रहा.
1959- दलाई लामा को शरण देकर चीन को बना लिया दुश्मन
चीन के साथ 1962 की लड़ाई के बारे में हर किसी ने सुना होगा लेकिन इस लड़ाई की नींव पड़ी थी साल 1959 में. 31 मार्च 1959 को तिब्बत पर चीनी आक्रमण के कारण भारत पहुंचे दलाई लामा (Dalai Lama) को जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) ने शरण दी. दलाई लामा अपने कुछ साथियों के साथ भारत-चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) पहुंचे.
बॉर्डर पर मौजूद भारतीय फौज (Indian Army) और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें तुरंत सुरक्षा दी और अरुणाचल से असम (Assam) लेकर आ गए. इसके बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharamshala) में जगह दी गई. आज भी वहीं से निर्वासित तिब्बत सरकार दलाई लामा के नेतृत्व में काम कर रही है. दलाई लामा को शरण देने की वजह से ही चीन भारत से खासा नाराज हो गया.
Video: Independence Day 2022- 1959 में कैसे रख दी गई थी चीन-भारत युद्ध की नींव
1960- भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सिंधु जल समझौता
1947 में आजादी मिलने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुद्दों पर विवाद शुरू हो गया था. इनमें से एक मुद्दा दोनों देशों के बीच नदियों के पानी का बंटवारा भी था. यह विवाद जब ज्यादा बढ़ गया, तब 1949 में अमेरिकी विशेषज्ञ और टेनसी वैली अथॉरिटी के पूर्व प्रमुख डेविड लिलियंथल ने इसे तकनीकी रूप से हल करने का सुझाव दिया.
उनकी राय पर सितंबर 1951 में विश्व बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष यूजीन रॉबर्ट ब्लेक भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बने. लंबी बातचीत के बाद 19 सितंबर, 1960 को भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता हुआ. इसी समझौते के तहत भारत से पाकिस्तान जाने वाली और वहां से भारत आने वाली सभी नदियों के पानी का बंटवारा होता है.
वही साल की दूसरी बड़ी घटना महाराष्ट्र और गुजरात का अलग राज्य के तौर पर गठन होना है. गुजराती और मराठी लोगों के अलग-अलग राज्यके लिए आंदोलन की बदौलत पृथक राज्य अधिनियम 1956 के तहत 1 मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात नाम से दो नए राज्य अस्तित्व में आए.
Video: Independence Day 2022- जब 1960 में महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का हुआ बंटवारा
1961- 450 साल की गुलामी के बाद गोवा बना भारतीय हिस्सा
यह साल भारत की विजय का साल है. इसी साल 450 साल से पुर्तगाली शासन की गुलामी में दबे गोवा, दमन और दीव को आजादी मिली और उनका विलय भारत में हुआ. दरअसल ब्रिटिश और फ्रांस के सभी colonial rule खत्म होने के बाद भी भारतीय उपमहाद्वीप के गोवा, दमन और दीव में पुर्तगालियों का शासन था. समय-समय पर भारत सरकार गोवा को आजाद करने की मांग कर रही थी, लेकिन यह मांग पुर्तगाली ठुकरा दे रहे थे.
इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय के तहत 18 दिसंबर 1961 के दिन सैन्य अभियान शुरू किया. 36 घंटे से भी कम वक्त में पुर्तगाली सेना ने बिना किसी शर्त के भारतीय सेना के समक्ष 19 दिसंबर को आत्मसमर्पण कर दिया और गोवा भारत का हो गया.
Video: Independence Day 2022- जब 1961 में आजादी के 14 साल बाद आजाद हुआ गोवा
The heritage building housing Southern Railway headquarters celebrates its centenary year, resonates ethos of #IndiaAt75. The vintage structure has been lit up in Nation's hues: Southern Railway pic.twitter.com/1qXxOOFr6E
— ANI (@ANI) August 12, 2022
1962- चीन के विश्वासघात का साल, भारत के अंतरिक्ष शक्ति बनने की शुरुआत
ये वो साल था जब चीन ने भारत के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया. चीनी सेना ने धोखा देते हुए 20 अक्टूबर 1962 को लद्दाख में और मैकमोहन रेखा पर एक साथ हमले शुरू कर दिए. उस वक्त भारतीय सेना इस युद्ध के लिए तैयार नहीं थी. फिर भी चीन के 80 हज़ार सैनिकों के सामने भारत के 10-20 हज़ार जवान डटकर सामना करते रहे. ये युद्ध 1 महीने चला और आखिरकार 21 नवंबर 1962 को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा की. युद्ध विराम के बावजूद चीन ने आज तक उस दौरान कब्जाए बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा नहीं छोड़ा है.
इस साल चीन ने भले ही भारत के साथ धोखा किया, लेकिन स्पेस की दुनिया में 1962 भारत के लिए एक बड़ा साल था. इसी साल मशहूर वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की अगुवाई में इंडियन नेशनल कमिटी फॉर स्पेस रिसर्च की शुरुआत हुई, जिसके बाद दुनियाभर में स्पेस रिसर्च में भारत की गूंज सुनाई दी.
Video: Independence Day 2022- क्यों 1962 में चीन ने कर दिया था भारत पर अचानक हमला?
1963- संसद में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पेश
ये साल स्पेस प्रोग्राम के लिहाज से भारत के लिए बेहद अच्छा था, लेकिन राजनीतिक तौर पर खराब भी रहा. अच्छा इसलिए था कि भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक ऊंची छलांग लगाई और अमेरिका की मदद से एक अहम रॉकेट लॉन्च किया. ये कदम भारत के लिए स्पेस प्रोग्राम में मील का पत्थर साबित हुआ.
इसके उलट 1963 में देश की संसद में आजादी के बाद पहली बार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू साल 1947 से भारत पर एकछत्र राज्य करते आ रहे थे, लेकिन चीन के हाथों मिली हार से नेहरू का राजनीतिक कद बेहद छोटा हो गया था. खुद उनकी कैबिनेट के अंदर विरोधी आवाजें उठ रहीं थीं. इन्हें दबाने के लिए छह मंत्रियों के इस्तीफे भी ले लिए गए, लेकिन देश और पार्टी का उबाल शांत नहीं हुआ. नतीजा अविश्वास प्रस्ताव आया. नेहरू ने जैसे-तैसे सरकार तो बचा ली, लेकिन उनकी तबीयत खराब रहने लगी और उन्होंने काम में दिलचस्पी दिखानी बंद कर दी.
Video: Independence Day 2022- चीन से हारकर जिंदगी से जंग हारने लगे थे नेहरू
1964- देश ने खो दिया सबसे बड़ा लाल
26 मई 1964 को जवाहर लाल नेहरु गर्मी की छुट्टियां मना कर दिल्ली लौटे थे. 27 मई को आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आधुनिक भारत के संस्थापक नेहरू की अंतिम यात्रा में तब बच्चों, महिलाओं समेत ढाई लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सब इतना अचानक हुआ कि उनके उत्तराधिकार के नाम पर विचारविमर्श करने का समय तक नहीं था. तब गुलज़ारीलाल नंदा ने भारत के अंतरिम पीएम के रूप में शपथ ली. इसके बाद अगले प्रधानमंत्री के रूप में नेहरु के नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री का नाम दावेदारों के रूप में सामने आया.
वहीं, खेल जगत की बात करें तो, 1964 में हॉकी प्लेयर चरणजीत सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
Video: Independence Day 2022- 1964 में जवाहर लाल नेहरू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
1965- पाकिस्तान ने थोपी जंग, देश को मिले BSF और FCI
इस साल पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया और भारत को वहां जंग में घेरना चाहा, लेकिन भारत ने पंजाब का फ्रंट खोल दिया. पाकिस्तान के लाहौर तक भारतीय सेना पहुंच गई. इसके चलते पाकिस्तानी फौज के हाथ-पांव फूल गए और उसे अपनी फौज कश्मीर से हटानी पड़ी. आखिरकार संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों की मध्यस्थता के बाद 5 अगस्त को शुरू हुई लड़ाई 23 सितंबर को खत्म हो गई.
इस साल की सबसे बड़ी बात देश में हर गरीब तक अनाज उपलब्ध कराने और उसे खराब होने से बचाने के लिए सरकार की तरफ से food corporation of india की स्थापना रही, जो आज भी भारत के गरीबों को मिलने वाले सस्ते राशन की जिम्मेदार है. साथ ही सीमा की सुरक्षा के लिए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल की स्थापना हुई, जिसे हम BSF के नाम से जानते हैं.
इसी साल हिंदी को अधिकारिक भाषा घोषित किया गया. हालांकि सरकार इसे राष्ट्रभाषा भी घोषित करना चाहती थी, लेकिन देश में हुए विरोध के बाद हिंदी को अन्य 23 भाषाओं के साथ अधिकारिक राज्य भाषा का सम्मान मिला.
Video: Independence Day 2022: जब 1965 में लाहौर के दरवाजे पर पहुंच गई थी भारतीय सेना
1966- लाल बहादुर शास्त्री और भाभा की रहस्यमयी मौत
ये साल भारत के लिए दुख का साल रहा. सामान्य कद काठी के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri) के नेतृत्व में पाकिस्तान पर फतह से हिंदुस्तान का रुतबा दुनिया भर में बढ़ा था. युद्ध में सोवियत संघ ने मध्यस्थता की कमान संभाली और ये तय किया गया कि शांति ही एकमात्र रास्ता है. लिहाजा पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान और भारत के प्रधानमंत्री ताशकंद पहुंचे, जहां 10 जनवरी 1966 को समझौता किया गया.
उसी रात एक ऐसी अनहोनी हो गई कि जिससे देश हिल गया. लाल बहादुर शास्त्री की मौत रहस्यमय तरीके से हो गई, सोवियत संघ ने जहां हार्ट अटैक को कारण माना जबकि उनके परिजनों ने षड्यंत्र को. आज तक यह रहस्य नहीं खुल सका है. आनन फानन में देश की बागडोर पंडित नेहरू की बेटी और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को दी गई और वे प्रधानमंत्री बनीं.
शास्त्री के निधन से देश उबरा भी नहीं था कि भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक न्यूक्लियर साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा का निधन भी 24 जनवरी को हो गया. उनके निधन को लेकर भी शक की सुई उठती रही हैं.
Video: Independence Day 2022- 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत
1967- देश को मिला पहला मुस्लिम राष्ट्रपति, नाथू ला में चीन को चटाई धूल
ये वो ऐतिहासिक साल है, जब देश को पहला मुस्लिम राष्ट्रपति मिला था. जी हां, हम बात कर रहे हैं जाकिर हुसैन की. जाकिर हुसैन के राष्ट्रपति बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 1967 में उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया. 6 मई, 1967 को देश के तीसरे राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने थे. तभी शाम को ऑल इंडिया रेडियो का प्रसारण रोक दिया गया और जाकिर हुसैन जीत गए. और इस तरह साल 1967 में देश को पहला मुस्लिम राष्ट्रपति मिला. अपने भाषण में, उन्होंने कहा था, 'पूरा भारत मेरा घर है और यहां के सभी लोग मेरा परिवार'.
इस साल एक बार फिर भारत और चीन के बीच गोलियां चलीं, लेकिन इस बार भारत ने दिखा दिया कि अब वो 1962 के दौर में नहीं है. दरअसल उस वक्त सिक्किम का विलय भारत में नहीं हुआ था, तो ऐसे में चीन को वहां भारतीय सेना की मौजूदगी पर आपत्ति थी. चीनी सैनिकों ने 13 अगस्त, 1967 को नाथू ला में भारतीय सीमा से सटे इलाके में गड्ढे खोदने शुरू कर दिए थे. इसके विरोध में भारतीय सैनिकों ने भी जवाब दिया और दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हुई. भारत के 90 सैनिकों की शहादत हुई, जबकि चीन के 400 से ज्यादा सैनिक मारे गए. इसके बाद साल 2020 तक चीन ने भारत के साथ कभी हिंसक झड़प नहीं की.
Video: Independence Day 2022- 1967 में मिला भारत को अपना पहला मुस्लिम राष्ट्रपति
1968- देश में जन्मा नक्सलबाड़ी उग्रवाद, कम्युनिस्ट पार्टी का हुआ गठन
ये वो साल था जब देश में दीपेन्द्र भट्टाचार्य की अगुआई में Communist Party of Marxism और Leninism का गठन किया गया. यहीं से चारु मजूमदार और कानू सान्याल ने भूमि अधिग्रहण को लेकर पूरे देश में सत्ता के खिलाफ एक व्यापक लड़ाई शुरू की, जो 1967 में चारू मजूमदार की तरफ से शुरू हुए नक्सलबाड़ी उग्रवाद का ही बड़ा रूप थी. इसके बाद देश में नक्सलवाद फैलता ही गया है.
Video: Independence Day 2022- 1968 में हुई नक्सलबाड़ी आंदोलन की शुरुआत
तो वहीं, क्रिकेट की दुनिया में 1968 एक महत्वपूर्ण साल रहा. भारत ने पहली बार एक दूसरे मुल्क में टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज की. भारत ने मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को उसी की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज़ जीती और इतिहास रच दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई उड़ा देगी आपके होश, जानिए हर घंटे कितनी होती है आमदनी
Bangladesh News: शेख हसीना और उनके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, लॉक किए गए पहचान पत्र
थकान, कमजोरी और मेमोरी लॉस का कारण बनती हैं Vitamin B12 की कमी, इस चीज को खाने से करें पूरी
UP News: सास-दामाद की प्रेम कहानी में विलेन की एंट्री, डर से सहम गया पूरा इलाका
Viral News: बीवी के कमरे में जब संदूक से निकला आशिक, पति ने लाठी-डंडों से निकाल दी सारी आशिकी
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा
लिवर के लिए शराब जितनी ही जहरीली हैं ये 3 चीजें, आज से ही करें इनसे परहेज
'Bhabhi Ji Ghar Par Hai' फेम शुभांगी अत्रे पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्स हसबैंड पीयूष परे का हुआ निधन
IPL 2025: विराट कोहली के सामने क्यों रोने लगे मुशीर खान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Gold Rate: रॉकेट बना सोना, 1 लाख के पार पहुंचा भाव, 10 साल में चार गुना बढ़ी कीमत!
Rashifal 22 April 2025: आज इन राशियों के जातक टालें जोखिम का काम, जानें मेष से मीन तक का राशिफल
Aaj Ka Choghadiya: क्या है आज दिन और रात का चौघड़िया? जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त से राहुकाल तक का समय
10 नहीं अब 9:30 बजे आना होगा दफ्तर... दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी का टाइम बदला
बेंगलुरु में रोडरेज की घटना, वायुसेना के विंग कमांडर पर चाबी से हमला, पत्नी के साथ भी बदसलूकी, VIDEO
Cow vs Buffalo Milk: गाय या भैंस, बच्चे की ग्रोथ के लिए किसका दूध है ज्यादा फायदेमंद?
LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के मैच में इन 5 खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा!
कौन हैं IAS Deepak Rawat की Wife? पति से कम नहीं रुतबा, कॉलेज के दौरान शुरू हुई थी Love Story
Olive Oil से 10 मिनट में ऐसे बनाएं Body Wash, घर बैठे मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन
LSG vs DC Weather Report: बारिश करेगी फैंस का मजा किरकिरा? जानें कैसा है लखनऊ के मौसम का हाल
Bihar News: नीतीश कुमार पर भड़के प्रशांत किशोर, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी दागे सवाल
चहरे की फुंसियां और दाने मिनटों में होंगे गायब, बस इस्तेमाल करें इस हरी पत्तियों का फेस मास्क
Vaibhav Suryavanshi की उम्र पर आपको भी है संदेह तो देखिए ये तस्वीरें, नहीं रहेगा कोई डाउट
JAC 10th Result 2025: कब आएगा झारखंड बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट? jacresults.com पर यूं कर पाएंगे चेक
पाकिस्तान के PSL में भी IPL का जलवा, स्टेडियम में फोन पर मैच देख रहा था पाकिस्तानी फैन, Video viral
Pope Francis: कैसे होता है पोप का चुनाव, जानिए पूरी प्रक्रिया
Ishan kishan की कैसे हुई BCCI की Contract List में वापसी, जानिए इनसाइड स्टोरी
पोप फ्रांसिस ने दुनिया को कहा अलविदा, जानें उनके बाद कौन संभालेगा वेटिकन की कमान
कौन थे कैथोलिक चर्च प्रमुख पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में ली आखिरी सांस, अब कौन होगा उत्तराधिकारी
नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में त्यागा शरीर, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Mardaani 3: शिवानी शिवाजी रॉय बन फिर लौट रहीं Rani Mukerji, फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस
Dry Dates For Kids: बच्चों के विकास के लिए वरदान है छुहारा, कब और कैसे खिलाना है? जानें सही तरीका
छत पर छिड़ा घरेलू युद्ध! गुस्साई पत्नी ने पति को फेंका नीचे, Video Viral
IPL के बीच BCCI ने किया सालाना कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ऐलान, लिस्ट देखकर लोग बोले 'Where is Thala?'
Climate Change से चावल बन रहा 'जहर', भारत समेत एशिया के करोड़ों लोगों पर मौत का खतरा! Study
बढ़ा हुआ Uric Acid? कम करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो में 8 नक्सलियों का एनकाउंटर, 1 करोड़ का इनामी माओवादी भी ढेर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भयानक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 2 घायल
गॉलब्लैडर स्टोन से हैं परेशान? भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन
पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, एक व्यक्ति के सहारे पुलिस ने सुलझाए 8 मामले
Gurugram का पर्यावरण बचाने उतरे एथलीट्स, ऑक्सीजन बचाने के लिए मियावाकी तकनीक से बनाएंगे शहर में जंगल
क्या आपको पता है Post Office की यह कमाल की स्कीम, निवेश करें और 20000 मंथली पेंशन पाएं, जानें सबकुछ
Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली-NCR, कई राज्यों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
UP: सरकारी अस्पताल में वार्ड बॉय की शर्मनाक करतूत, मृत महिला के कान से उतार लीं सोने की बालियां
'उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि से पूछा क्या?', राज ठाकरे के साथ आने की चर्चाओं पर नितेश राणे का तंज
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी, इस नंबर पर आते हैं रोहित शर्मा
'आइला! ये सेम टू सेम...', Kajol की बेटी Nysa को देखकर खा जाएंगे धोखा, हूबहू मां जैसी है स्माईल
पहली पत्नी की कर दी हत्या, फिर पुलिस को मिलाया फोन... मेरठ में एक और दिल दहला देने वाली वारदात
पत्नी को धोखा दे रहे थे Sohail Khan, सीमा सजदेह ने अपने एक्स पति को लेकर ये क्या कह दिया!
Rashifal 21 April 2025: आज कैसा रहेगा आपका दिन? जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल
Babil Khan ने लिया बड़ा फैसला, पिता Irrfan Khan की तरह करेंगे ये काम, फैंस हुए हैरान
2027 के यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, INDIA गठबंधन पर कही ये बात
Aaj Ka Choghadiya: क्या है आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त? जानें चौघड़िया से लेकर राहुकाल तक का समय
Ayush Mhatre: कौन हैं आयुष म्हात्रे, जिसे मिला DHONI की CSK के लिए डेब्यू करने का मौका