Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Shawarma खाने के हैं शौकीन तो इस बीमारी के बारे में जान लीजिए जनाब

Shigella Bacteria in Kerala: फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं है. इसके इलाज के लिए एंटी-बायोटिक्स दी जाती हैं.

Shawarma खाने के हैं शौकीन तो इस बीमारी के बारे में जान लीजिए जनाब

सांकेतिक चित्र

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोविड-19 संक्रमण से फैली महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और केरल में शिगेला का कहर नई चिंता की वजह बन रहा है. हाल ही में यहां कासरगोड़ जिले में शिगेला की वजह से एक 16 साल की लड़की की मौत और 58 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. इसी के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये शिगेला है क्या और कैसे लोगों को बीमार करता है, यहां तक कि मौत का भी कारण बन जाता है.

क्या था मामला
केरल के कासरगोड़ जिले के एक रेस्तरां में रविवार को शावरमा खाने से 58 लोग बीमार हो गए थे. इससे एक 16 साल की लड़की की जान भी चली गई. मेडिकल कॉलेज में की गई जांच में सामने आया कि भोजन में शिगेला बैक्टीरिया मौजूद था, जिसकी वजह से यह मौत हुई है. जिन लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई उनके ब्लड और यूरिन सैंपल की भी जांच की गई थी. इसी के जरिए शिगेला की पु्ष्टि हुई थी. 

ये भी पढ़ें- Shigella Bacteria In Kerala: शावरमा खाकर 58 लोग बीमार, 1 किशोरी की मौत

क्या है शिगेला वायरस
शिगेला वायरस की वजह से शिगेलोसिस नाम का एक इंफेक्शन होता है. इसकी वजह से डायरिया, बुखार और पेट दर्द जैसे लक्षण सामने आते हैं. कई बार मरीज के मल में ब्लड भी आता है. दूषित खाना या पानी पीने से इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है. जानकार इसे एक संक्रामक बीमारी बताते हैं. ऐसे में शिगेला से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी यह बीमारी हो सकती है.

क्या है इलाज और बचाव
फिलहाल इसकी कोई वैक्सीन नहीं है. इसके इलाज के लिए एंटी-बायोटिक्स दी जाती हैं. इसके अलावा इस पर काबू पाने के लिए साफ-सफाई बेहद अहम है. डॉक्टर ऐसे मामलों में बार-बार साबुन से हाथ धोने की सलाह देते हैं. आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ऐसे मामलों से बचने के लिए बहुत जरूरी है. वहीं खाना ठीक से पकाकर खाना भी इस बैक्टीरिया के खतरे को कम कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Immunity बढ़ाती है चाय, क्या असरदार है Covid पर भी?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement