Advertisement

सरपंच हत्याकांड में आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने वाले धनंजय मुंडे कौन हैं? गोपीनाथ मुंडे और शरद पवार से रहा है खास कनेक्शन

सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर तश्दीक दी गई. साथ ही सीएम ने बताया कि उन्होंने इस इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, और इसे आगे गवर्नर के पास भेज दिया है. पढ़िए रिपोर्ट.

Latest News
सरपंच हत्याकांड में आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने वाले धनंजय मुंडे कौन हैं? गोपीनाथ मुंडे और शरद पवार से रहा है खास कनेक्शन

धनंजय मुंडे

Add DNA as a Preferred Source

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा भूचाल देखने को मिल रहा है. देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री के पद पर कार्यरत धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है. धनंजय मुंडे का ताल्लुक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजित पवार गुट (NCP) से है. उनके इस्तीफे की जानकारी राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस की ओर से दी गई है. उनके इस्तीफे को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टियों की ओर से पिछले कई हफ्तों से मांग की जा रही थी. उनका इस्तीफा उनके PA प्रशांत जोशी के द्वारा सीएम आवास पर पहुंचकर सौंपी गई. सीएम की ओर से इस इस्तीफे को लेकर तश्दीक दी गई. साथ ही सीएम ने बताया कि उन्होंने इस इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, और इसे आगे गवर्नर के पास भेज दिया है.

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद छाया विवाद
आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र में सरपंच की हत्या के बाद उनका इस्तीफा मांगा जाना शुरू हो गया था. इस हत्या के बाद उनके ऊपर कई आरोप लगे थे. मृतक सरपंच का नाम संतोष देशमुख है. एसआईटी की ओर से इस मुद्दे की जांच चल रही है. एसआईटी की ओर से चार्जशीट में एक नाम को नामजद किए जाने के बाद से इसको लेकर विवाद अपने चरम पर पहुंच गया था. ये नाम धनंजय मुंडे के नजदीकी और उनके सहयोगी वाल्मीक कराड का था. कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का आरोप लगा है. एसआईटी की रिपोर्ट में वाल्मीक कराड के खिलाफ बोलने वाले सरपंच संतोष देशमुख के कत्ल का मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया है. 

धनंजय मुंडे का सहयोगी वाल्मीक कराड अरेस्ट
इस मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस की ओर से एनसीपी के नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को खत भी भेजा गया था. इस खत में जिक्र किया गया था कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद छोड़ना पड़ेगा. इस मामले को लेकर धनजंय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड पर पुलिस की तरफ से मकोका भी लगाया गया था. साथ ही वाल्मीक कराड के 6 गुर्गों पर भी मकोका लगाया गया है. मकोका का अर्थ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट-1999 है. इस साल जनवरी में ही वाल्मीक कराड और उनके 6 सहयोगी को पुलिस की ओर से अरेस्ट भी किया गया था.

कौन हैं धनंजय मुंडे? 
धनंजय मुंडे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में युवा विंग (BJYM) के अध्यक्ष रह चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही वो एनसीपी-अजीत पवार गुट को जॉइन किया था. पिछले साल प्रदेश में महायुति की सरकार बनने के बाद उन्हें फड़नवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री का पद दिया गया था. सरपंच की हत्या के बाद बढ़ते विवाद मुंडे को 3 मार्च 2025 की तारीख को इस्तीफा देना पड़ा था. मुंडे का जन्म 15 जुलाई 1975 को नाथरा परली वैजनाथ बीड में एक वंजारी परिवार में हुआ था. मुंडे के परिवार में उनकी मां रुक्मिणी मुंडे, पत्नी राजश्री मुंडे और बेटी आदिश्री मुंडे हैं. वह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गोपीनाथ मुंडे के रिश्तेदार हैं जिनकी बेटियां पंकजा मुंडे , प्रीतम मुंडे और उनकी छोटी बहन यशश्री उनकी चचेरी बहनें हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement