Advertisement

'दम है तो मुझे रोक लो' कहकर PM Modi ने किस महान शख्सियत को किया याद, जानें कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू

देश के कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं जिनका आजादी की लड़ाई में योगदान तो अहम रहा, लेकिन उनका महत्व उस तरह स्थापित नहीं हो पाया, जिस तरह होना चाहिए था. आंध्र प्रदेश में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया और खास संदेश भी दिया.

'दम है तो मुझे रोक लो' कहकर PM Modi ने किस महान शख्सियत को किया याद, जानें कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू

Prime Minister Narender Modi

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर उनकी 30 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा आज भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो दूसरी तरफ सीताराम राजू की 125वीं जयंती का भी अवसर है. अल्लूरी देश की सांस्कृतिक और आदिवासी पहचान के साथ ही देश के शौर्य, आदर्शों और मूल्यों के प्रतीक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जो दम है तो मुझे रोक लो कहकर अंग्रेजों के सामने हिम्मत से डटे रहे. आज हम सब यह कह सकते हैं कि दम है तो हमें रोक लो. अब जानते हैं कि कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू जिन्हें याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिया ऐसा संदेश.

कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू
अल्लूरी सीताराम का जन्म सन् 1897 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्हें बेहद कम उम्र में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. वह एक महाना स्वतंत्रता सेनानी थे. हैदराबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉ. मुरली के मुताबिक राजू महज 18 साल की उम्र में संन्यासी बन गए थे. उन्होंने पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों की यात्रा करना शुरू कर दिया था. उन्होंने आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया. इसी वजह से उन्हें स्थानीय समुदाय में काफी सम्मान मिला और जंगलों का नायक कहा गया. प्रधानमंत्री ने भी उनका मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि अल्लूरी ने अपना जीवन आदिवासी समाज के अधिकारों, उनके सुख-दुख और देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. उन्हें हमारा नमन है.

ये भी पढ़ें- Umesh kolhe हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कन्हैया लाल की तरह ही हुआ था कत्ल, जानें क्या है ये पूरा मामला

बनेगा आदिवासी संग्रहालय
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीताराम राजू मेमोरियल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार है जब देश में आदिवासी गौरव और विरासत के महत्व को स्थापित करते हुए आदिवासी म्यूजियम बनाए जा रहे हैं.अब आंध्र प्रदेश के लंबसिंगी में अल्लूरी सीताराम राजू मेमोरियल म्यूजियम भी बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कौन था कन्हैया लाल, क्यों मारा गया, पढ़ें उदयपुर हत्याकांड की पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement