Advertisement

Germany Election Results: कौन हैं फ्रेडरिक मेर्ज? जो होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलफ शुल्ज को मिली शिकस्त

30% से कम वोटों के साथ जर्मन चुनाव जीतने वाले कंजरवेटिव नेता फ्रेडरिक मेर्ज एक नई गठबंधन वाली सरकार बनाने जा रहे हैं. चुनाव में मेर्ज ने तंगहाल अर्थव्यवस्था को वापस बेहतर बनाने और अवैध प्रवासियों के लिए जर्मन सीमाओं को बंद करने का वादा किया था. इन वादाओं को पूरा करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Latest News
Germany Election Results: कौन हैं फ्रेडरिक मेर्ज? जो होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलफ शुल्ज को मिली शिकस्त

 फ्रेडरिक मेर्ज

Add DNA as a Preferred Source

Germany Election Results: जर्मनी में संसदीय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. रविवार को आए इस नतीजे में कंजरवेटिव अलायंस को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. हालाकिं इन्हें भी बहुमत नहीं हासिल हो सका है. सरकार बनाने के लिए 50% से ज्यादा सीट लाना अवश्यक होता है, वहीं इस दक्षिणपंथी गठबंधन को 30 प्रतिशत के आसपास वोट मिले हैं. हालंकि फ्रेडरिक मेर्ज का अब नया जर्मन चांसलर बनना तय हो चुका है. फ्रेडरिक मेर्ज के प्रतिद्वंदि और मौजूदा चांसलर ओलफ शुल्ज की तरफ से हार मान लिया गया है. साथ ही उन्होंने फ्रेडरिक मेर्ज को जीतने की बधाई भी दी है.

कैसे रहे चुनावी नतीजे?
जर्मनी में हुए चांसलर पद के इस चुनाव में विपक्षी रूढ़िवादी अलायंस को 28.5% मत हासिल हुए. इस अलायंस में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) पार्टी शामिल है. चुनाव में ये गठबंधन सबसे सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाला अलायंस बना. इसके बाद दूसरे स्थान पर अल्ट्रा दक्षिणपंथी के तौर पर पहचाने जाने वाली पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) रही. इस पार्टी को 20% मत मिले. AfD पार्टी का ये अब तक का सबसे अच्छ परफॉर्मेंस है. वहीं सत्तारुढ पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को महज 16.5% मत ही प्राप्त हुए. इस बार के नतीजे SPD के लिए सबसे दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से सबसे कमजोर रहे हैं.  

क्या हैं नई सरकार की बड़ी चुनौतियां?
आपको बताते चलें कि जर्मन चुनाव में 30% से कम मतों को हासिल करते हुए कंजरवेटिव नेता फ्रेडरिक मेर्ज एक नई गठबंधन वाली सरकार बनाने जा रहे हैं. फ्रेडरिक मेर्ज क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के नेता हैं. चुनाव के दौरान मेर्ज ने तंगहाल अर्थव्यवस्था को वापस बेहतर बनाने और अवैध प्रवासियों के लिए जर्मन सरहदों को बंद करने का वादा किया था. इन वादाओं को पूरा करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. साथ ही इसे लागू कराना उनकी प्राथमिकता भी होगी.

कौन हैं फ्रेडरिक मेर्ज?
फ्रेडरिक मेर्ज का जन्म 11 नवम्बर 1955 को एक रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ. वे उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया राज्य के साउरलैंड इलाके के हरने वाले हैं. छह फुट छह इंच की लंबाई वाले मेर्ज एक लाइसेंसधारी पायलट भी हैं. वो कई बार अपना निजी जेट से उड़ान भी भरते हैं. उनकी पत्नी का नाम चार्लोट मेर्ज है, जो एक जज हैं. उनकी शादी के 40 साल हो चुके हैं. साथ ही वो तीन जवान बच्चों के पिता भी हैं. वो पहली बार 1989 में वे यूरोपीय संसद के तौर पर चुने गए थे. क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के भीतर एंजेला मार्केल का दौर खत्म होने के बाद पार्टी की कमान इनके मजबूत हाथों में आई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement