क्रिकेट
IND Vs AUS 3RD Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है. पहला सेशन खत्म होने से पहले ही बारिश शरू हो गई थी.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT 2024-25) का तीसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच गाबा के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जा रहा है. हालांकि, पहले दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित रहा. सुबह पहला सेशन खत्म होने से पहले ही बारिश होने लगी थी. इसके बाद टी और लंच तक भी जब बारिश नहीं रुकी, तो पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हालांकि, शनिवार को सिर्फ 13.2 ओवर्स (80 गेंदें) का ही खेल हो पाया.
दूसरे दिन 98 ओवर का होगा खेल
गाबा टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 80 गेंदों का ही खेल हो सका है. अब टेस्ट (IND Vs AUS Test) के दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा. दूसरे दिन निर्धारित 90 ओवर के बजाय 98 ओवर का खेल होगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट वापसी के लिए टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मैच में वापसी नहीं कर पाती है, तो ऑस्ट्रेलिया के पास होम ग्राउंड पर खेलने के साथ सीरीज में आगे निकलने का भी मनोवैज्ञानिक बढ़त भी है.
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन में भारत ने जीता टॉस, क्या रोहित शर्मा ने दोहरा दी एडिलेड वाली गलती?
गाबा में टीम इंडिया को मिली है सिर्फ एक जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के ऐतिहासिक ग्राउंड पर अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 5 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और सिर्फ एक मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की थी. सीरीज की बात करें तो एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार मिली थी. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है.
यह भी पढ़ें: सहवाग के बाद अब चमका इस दिग्गज क्रिकेटर का बेटा, जूनियर इंडिया में लगाई बाप की तरह रनों की झड़ी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.