क्रिकेट
आईपीएल 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल को नया कप्तान बना सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल के कप्तानी पद ठुकराने के बाद उनका नाम सबसे आगे है.
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जिसकी तैयारी में सभी टीमें जुट गई है. इस सीजन के लिए 9 टीमें के कप्तानों का ऐलान हो चुका है. मगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को कप्तान बनाने की तैयारी की थी. मगर राहुल सिर्फ बतौर खिलाड़ी ही इस सीजन खेलना चाहते हैं.
इसलिए उन्होंने कप्तानी के ऑफर को ठुकरा है. जिसके बाद अब स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है. वो पिछले सीजन एक मैच में टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं. जब ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले सीजन उनकी कप्तानी में एलएसजी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जिसकी वजह से उनका संजीव गोयनका का मतभेद भी सामने आया था. ऐसे में इस आईपीएल सीजन वो ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
इसके अलावा वो आईपीएल 2025 के कुछ शुरुआत मैच मिस कर सकते हैं. क्योंकि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आना है.
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वो इस समय भारत के उपकप्तान भी हैं. इसके अलावा वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ये जिम्मेदारी निभा चुके है.
यही नहीं अक्षर पटेल को मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन भी किया है. जिसकी वजह से उनके कप्तान बनाए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.