Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Return of King Kohli: किंग कोहली को सलाम ठोक रहे भारतीय-पाकिस्तानी, लोग बोले- 'बाप लौट आया'

Virat Kohli vs Pakistan Asia Cup: विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

Return of King Kohli: किंग कोहली को सलाम ठोक रहे भारतीय-पाकिस्तानी, लोग बोले- 'बाप लौट आया'

किंग कोहली 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने आज एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों आखिर उन्हें 'किंग कोहली' कहा जाता है. कोहली बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं और एशिया कप में अभी तक उन्होंने जो तीन पारियां खेली हैं, उससे ये साबित भी हो गया है. लंबे समय से किंग का जो बल्ला शांत था वो अब एक बार फिर से आग उगल रहा है और उनके रन बनाने से टीम इंडिया की भी 'बल्ले-बल्ले' हो रही है. कोहली को रन बनाता देख हर एक भारतीय खुशी से झूम उठा है और सोशल मीडिया पर उन्हें सलाम ठोक रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया, पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दे पाई. कोहली की इस शानदार पारी के लोग कसीदे पढ़ रहे हैं. ट्विटर पर #ViratKohli टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और लोग किंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के लोग भी कोहली के मुरीद हो गए हैं और स्टेडियम में खुलकर कोहली के लिए पोस्टर लहरा रहे हैं.

IND vs PAK: नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी फिर करवा ली बेइज्जती, एक कैच के लिए बच्चों की तरह भिड़े

यूजर्स लिख रहे हैं कि कोहली हमेशा से किंग थे और किंग ही रहेंगे, उनसे पंगा लेना ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि ऐलान कर दो कि किंग लौट आया है, बैक टू बैक हॉफ सेंचुरी. एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह दिया है कि पाकिस्तान का बाप लौट आया है.

 

 

 

 

कोहली ने एशिया कप में अभी तक तीन पारियां खेली हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 33 रन बनाए थे. इसके बाद हांगकांग के खिलाफ 59 रन और फिर आज पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement