Advertisement

Gold Price Latest Rate: सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी

सर्राफा बाजार में आज गोल्ड के कीमत में गिरावट दर्ज की गई वहीं चांदी के दाम में वृद्धि देखने को मिली है.

Latest News
Gold Price Latest Rate: सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी

सोने और चांदी का भाव

Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान कारोबारियों में मायूसी देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी 11 मई को सोना 202 रुपये गिरकर 50,384 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,180 रुपये रही, वहीं 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,100 रुपये रहा. 18 कैरेट सोने का भाव 38,000 रुपये पर पहुंच गया. सोने के भाव में गिरावट के साथ चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई. चांदी आज 214 रुपये महंगी होकर 61,569 रुपये किलो पर बंद हुई. 
 
सोना इस वक्त अपने आलटाइम हाई से प्रति ग्राम लगभग साढ़े 4 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. सोना इस दर पर अगस्त 2020 में पहुंचा था. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 61,355 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
 
गोल्ड का भाव 
 
24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत आज 50,384 रुपये पर बंद हुई. आज दाम में 202 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 22 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,100 रुपये रही.

चांदी का रेट
 
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 61,569 रुपये रहा. सोमवार को यह 61,355 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी में 214 रुपये की तेजी दर्ज की गई.
 
आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement