यूटिलिटी
भारतीय रेलवे ने अहम रूट पर कई ट्रेनों को एक झटके में रद्द कर कई का रूट चेंज कर दिया है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है.
डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज कुल 574 ट्रेनों को रद्द किया है. इसके अलावा लखनऊ डिवीजन के रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि ट्रैक और ट्रेनों के मेंटेनेंस के चलते ही इन ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों 4 मार्च तक के लिए रद्द किया जाएगा. अहम बात यह है कि ये ट्रेने ऐसे में कैंसिल की जा रही है जबकि होली का त्योहार सिर पर आ गया है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ने होली से पहले 4 मार्च तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूट पर कैंसिल की गई हैं. रेलवे का कहना है कि टिकट बुक करने वालों का पैसा वापिस कर दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने मलानी से गोरखपुर रूट के लिए नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डब्लिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है. इसके अलावा बहुत से ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. वहीं बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी 20 फरवरी के लिए कैंसिल किया गया है.
इसके अलावा भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार आज 498 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा 76 रेलगाडि़यों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने आज 21 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. यही नहीं आज 07 ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट की बजाय अलग रास्ते से चलाया जा रहा है.
कैदी के पेट से निकला मोबाइल, जेल में ही निगल लिया फोन, हैरान रह गए डॉक्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.