Advertisement

AC Exchange Offer: पुराने के बदले पाएं नया AC! बिजली कंपनियां लेकर आईं खास ऑफर्स

गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां एक्सचेंज ऑफर लेकर आई हैं. इसके तहत ग्राहक अपना पुराना वर्किंग AC देकर नया पा सकते हैं.

AC Exchange Offer: पुराने के बदले पाएं नया AC! बिजली कंपनियां लेकर आईं खास ऑफर्स
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोग कूलर की जगह अब एसी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. वहीं लोगों की इन जरूरतों को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां भी खास ऑफर्स  दे रही है जिसके तहत आप पुराने AC के बदले नया AC घर ला सकते हैं. इसके लिए बिजली कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं. हालांकि इस ऑफर का फायदा हर कोई नहीं ले सकता है. इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई है. 

क्या हैं ऑफर की शर्तें

इसके लिए आपके पास दिल्ली में बिजली कनेक्शन होना जरूरी है क्योंकि यह ऑफर दिल्ली के लिए ही सीमित है. इसके अलावा आपका पुराना AC एक्सचेंज करने के लिए आपका पुराना एसी वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए. यानी उसका चालू मॉड में होना जरूरी है. 

कम आएगा बिजली का बिल

अगर आपका पुराना एसी काम नहीं कर रहा है तो आप इस ऑफर का फायदा नहीं ले पाएंगे. इस ऑफर से आपके पुराने एसी के बदले आपको नया एसी दिया जाएगा. इससे आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा. इस ऑफर के बारे में आप बिजली कंपनी की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं. बिजली कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसका फायदा लेने के लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना है. इसमें फॉर्म में बिजली कनेक्शन और पुराने एसी के बारे में जानकारी मांगी जाती है.

GST और करेगी जेब ढीली, आटे-चावल से लेकर होटल के दाम तक में वृद्धि

किन कंपनियों ने दिया डिस्काउंट

इस स्कीम में कंपनी Daikin, Godrej, Hitachi, LG या Voltas एसी पर रिबेट दे रही है. एक बिजली कनेक्शन पर कस्टमर 3 एसी तक को रिप्लेस करवा सकते हैं. इस स्कीम में कंपनी अभी 1, 1.5 या 2 टन तक एसी ऑफर कर रही है. कंपनी का दावा है कि बुकिंग के 15 दिन के अंदर नया एसी कस्टमर के घर पर इंस्टॉल कर दिया जाता है. यानी ये उनके लिए काफी बढ़िया स्कीम है जो अपने पुराने एसी के बदले नया एसी एक्सचेंज ऑफर में लेना चाहते हैं.

Google पर सर्च की ये चार चीजें तो पहुंच जाएंगे जेल! बरतनी होंगी सावधानियां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement