Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

Defence Sector में निवेश के लिए आने वाला है नया Fund, समझिए Mutual Fund कंपनियों की नई प्लानिंग

डिफेंस कंपनियों मेें म्युचुअल फंड के जरिए निवेश किया जा सकेगा, इसका लाभ रीटेल निवेशकों को होगा साथ ही स्वदेशी डिफेंस कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

Defence Sector में निवेश के लिए आने वाला है नया Fund, समझिए Mutual Fund कंपनियों की नई प्लानिंग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में लगातार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया (Make In India) को लगातार प्रमोट कर रही है. इस मुहिम का सीधा फायदा देश की डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को होने वाला है. जो कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं उनके शेयर्स में बड़े उछाल की संभावना है. वहीं अब डिफेंस सेक्टर को लेकर म्युचुअल फंड कंपनियां भी नए फंड रिलीज करने वाली हैं जिसके जरिए केवल डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में ही निवेश किया जा सकेगा. 

सेबी में किया आवेदन

दरअसल, सरकार के प्रयासों और शेयरों में तेजी को देखते हुए म्यूचुअल फंड कंपनियां अब ऐसा फंड ला रही हैं जिसके जरिए सिर्फ डिफेंस सेक्टर के स्टॉक (Defence Stocks) में निवेश कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक देश की तीसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने देश का पहला डिफेंस फंड लॉन्च करने के लिए आवेदन भी कर दिया है. 

जानकारी के मुताबिक म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund) का यह डिफेंस फंड म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री में अपनी तरह का पहला फंड होगा. कंपनी ने एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) के लिए सेबी के पास स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) दाखिल किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह डिफेंस और इससे जुड़े क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करेगी. बाजार नियामक की मंजूरी के बाद यह फंड लॉन्च किया जाएगा.

इन कंपनियों में होगा निवेश

खबरों के मुताबिक स्कीम मार्केट कैप वाली कंपनियों में इन्वेस्ट करेगी. उन कंपनियों की पहचान के लिए बॉटम-अप अप्रोच का इस्तेमाल किया जाएगा. इस स्कीम के तहत डाइफरकेशन के लिए कुल एसेट का 20 फीसदी तक डिफेंस और इससे जुड़े क्षेत्र की कंपनियों के अलावा अन्य कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं. फंड को हाल ही में पेश किए गए निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स टीआरआई (टोटल रिटर्न इंडेक्स) संग बेंचमार्क किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IT रेड के बाद Pawan Munjal को एक और झटका, Hero Motocorp के शेयर में आई इतनी गिरावट

वेटेज के आधार पर इस इंडेक्स में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बीईएमएल, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डाक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) शामिल हैं. खबरों के मुताबिक पोर्टफोलियो में इंडस्ट्रीयल मैन्युफैक्चरिंग की 79 फीसदी और केमिकल सेक्टर की 21 फीसदी होगी. 

यह भी पढ़ें- Paytm Share में 75% की गिरावट के बाद BSE ने भेजा नोटिस, जानें जवाब में कंपनी ने क्या कहा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement