Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LIC का जीवन शिरोमणि प्लान 4 साल में बनाएगा करोड़पति, पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

LIC का जीवन शिरोमणि निवेश के लिए एक बेहतर पॉलिसी प्लान है. इसमें सिर्फ 4 साल तक निवेश करने के बाद अच्छा रिटर्न मिलेगा.

LIC का जीवन शिरोमणि प्लान 4 साल में बनाएगा करोड़पति, पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: LIC देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. अमूमन लगभग लोग निवेश करते हैं और अब जब से इसने अपने IPO को लाने का ऐलान कर दिया है टैब से तो यह और भी ज्यादा सुर्ख़ियों में है. एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी ही योजना है जिसमें आप 4 साल तक निवेश करने के बाद अच्छा रिटर्न पाएंगे. इस प्लान को पॉलिसी जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani Plan) का नाम दिया गया है.  LIC का यह प्लान (Jeevan Shiromani Plan Benefits) नॉन लिंक्ड प्लान है. इस प्लान के तहत बीमाधारक को कम से कम 1 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता है. यहां हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप इसमें निवेश कर सकते हैं.

जीवन शिरोमणि प्लान क्या है?

LIC के जीवन शिरोमणि प्लान (Jeevan Shiromani Plan) की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. यह एक नॉन-लिंक्ड (Non-Linked), सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुई योजना है. यह खास तौर पर उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है. इसके साथ यह गंभीर बीमारियों के लिए कवर देता है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी मौजूद हैं.

फाइनेंसियल सपोर्ट मिलता है

जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म की विशेषता यह है कि पॉलिसी प्लान (Policy Plan) के दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा पॉलिसी के मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम दी जाती है. 

सर्वाइवल बेनिफिट

  1. इस प्लान पर सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benefit) यानी बीमा धारक के जीवित रहने पर इस तरह भुगतान किया जाता है.
  2. 14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 30-30%
  3. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 35-35%
  4. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 40-40%
  5. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 45-45%


यह भी पढ़ें:  AGS IPO: 2022 का पहला आईपीओ खुला, निवेशकों ने दी सोच-समझकर निवेश करने की सलाह

पॉलिसी पर लोन की सुविधा 

इस पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के मुताबिक लोन का लाभ उठा सकता है. हालांकि यह लोन LIC के नियमों और शर्तों के आधार पर ही मिलेगा.

नियम और शर्तें

  • न्यूनतम सम एश्योर्ड- 1 करोड़ रुपए
  •  अधिकतम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा.)
  •  पॉलिसी टर्मः 14, 16, 18 और 20 साल
  •  कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल
  •  एंट्री के लिए न्यूनतम उम्रः 18 साल
  •  एंट्री के लिए अधिकतम उम्रः 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल.


यह भी पढ़ें:  Best Stock: टेक्सटाइल के इस शेयर में करें निवेश, मिल सकता है बंपर रिटर्न

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement