Advertisement

LPG Cylinder की कीमत में आई गिरावट, जानें क्या है नया रेट?

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में जहां 50 रुपये का इजाफा हुआ है वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत मिली है.

LPG Cylinder की कीमत में आई गिरावट, जानें क्या है नया रेट?
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: आज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में आए उछाल से जहां महंगाई जनता की कमर तोड़ रही है. वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. लगभग 5 महीने बाद तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की है.

सिलेंडर के नए दाम

तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial cylinder) में 9 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1 मार्च 2022 को तय की गई कीमत 9 रुपये घटकर 2012 रुपये से कम होकर 2003 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2095 रुपये से 8 रुपये गिरकर 2087 रुपये हो गई है. मुंबई में इसकी कीमत में 9 रुपये की गिरावट आई है जिसकी वजह से यह 1954.50 रुपये पर पहुंच गई है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2137.50 रुपये हो गई है.

फरवरी महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम पर नजर डालें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1907 रुपये, कोलकाता में 1987 रुपये, मुंबई में 1857 रुपये और चेन्नई में 2040 रुपये थी.

कब कब बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम

1 जनवरी को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 1998.5 रुपये था. वहीं मुंबई में 2076 रुपये था. कोलकाता में 1948.5 रुपये और चेन्नई में 2131 रुपये था. 

फरवरी में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 1907 रुपये, मुंबई में 1987 रुपये, कोलकाता में 1857 रुपये और चेन्नई में 2040 रुपये था. अब इन मुख्य शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम में गिरावट आ गई है.

घरेलू रसोई गैस के दाम में वृद्धि

मालूम हो कि आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ है जिसके बाद दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला सिलेंडर 949.5 रुपये पर मिलने लगा है. बता दें कि पहले इसका दाम 899.50 रुपये था. इसके साथ तेल कंपनियों ने 5 और 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में भी वृद्धि कर दी है. अब 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 349 रुपये और 10 किलोग्राम का सिलेंडर 669 रुपये में मिलेगा.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Share Market में करना चाहते हैं कमाई, अपनाएं यह टिप्स

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement