Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Akshaya Tritiya 2022: तीन दिन में आज गिरा Gold Price, सस्‍ते रेट में कर डालें खरीदारी

तीन दिन में गिरा सोने का दाम अगर आपने भी सोने की खरीदारी का मूड बनाया है तो उठा लें इस मौके का फायदा.

Akshaya Tritiya 2022: तीन दिन में आज गिरा Gold Price, सस्‍ते रेट में कर डालें खरीदारी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Akshaya Tritiya 2022 से ऐन पहले सोने और चांदी के रेट में बड़ी ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) और भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम लुढ़क गए हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन MCX पर जून वायदा सोने का भाव दोपहर करीब 12 बजे 1.19 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 51,136 रुपये पर देखा गया.

3 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया

इसी तरह जुलाई वायदा चांदी का भाव 1.52 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 63370 रुपये पर देखा गया. देशभर में 3 मई को अक्षय तृतीया का त्‍योहार मनाया जाएगा. ह‍िंदू धर्म में इस मौके पर सोना और चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. ऐसे में आप भी कीमत में ग‍िरावट का फायदा उठा सकते हैं.

चांदी में करीब 2 हजार की टूट

IBJA की तरफ से 2 मई की सुबह जारी सोने और चांदी के रेट में भी ग‍िरावट देखने को म‍िली. शुक्रवार (29 अप्रैल) शाम को 52055 रुपये पर बंद हुए 24 कैरेट गोल्‍ड का भाव आज 51406 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. 22 कैरेट वाला सोना 51200 और 20 कैरेट वाला 47088 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम ब‍िक रहा है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 64774 के मुकाबले ग‍िरकर 62820 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम पर आ गई.

क्‍यों ग‍िरा है भाव

लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के ल‍िए फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका से बाजार पर दबाव बना है. ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है. दूसरी तरफ यूएस गोल्‍ड फ्यूचर लुढ़ककर 22.60 प्रत‍िशत हो गया.

कैसे चेक करें सोने-चांदी का रेट

सोने-चांदी का लेटेस्‍ट रेट पता करने के ल‍िए आप मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके बाद अपने फोन पर आए मैसेज में आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें IBJA पर जारी रेट के अलावा आपको जीएसटी भी देना होता है.

यह भी पढ़ें:

1- Gold की शुद्धता पर सख्त हुई सरकार, खरे सोने की पहचान के लिए जरूरी होगी यह चीज

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement