Advertisement

आखिर क्यों रोज केवल 80 पैसे ही बढ़ रही हैं Petrol-Diesel की कीमतें, यहां समझिए पूरा गणित

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज 80 पैसे की दर से बढ़ रही है. ऐसे में लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि कंपनियां एक साथ ही दाम क्यों नहीं बढ़ा रही हैं.

Latest News
आखिर क्यों रोज केवल 80 पैसे ही बढ़ रही हैं Petrol-Diesel की कीमतें, यहां समझिए पूरा गणित
Add DNA as a Preferred Source

डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) रोजना बढ़ रही हैं. पिछले 16 दिनों में 14वीं बार आज पेट्रोलियम कंपनियों (Petroleum Companies) ने तेल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर की दरों को  पार कर चुका हैं. वहीं पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमतें मुंबई में हैं जहां पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि रोजाना 80 पैसे की ही बढ़ोतरी क्यों हो रही है.

16 दिन में 10 रुपये से ज्यादा बढ़े हैं दाम

दरअसल, तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर 80 पैसे और बढ़ा दिए थे और बढ़ी हुई कीमतें बुधवार से लागू होगा. पिछले 16 दिन में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और एक अप्रैल को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके अलावा प्रतिदिन इसमें बढ़ोतरी की गई है. तेल की कीमतों की अगर बात करें तो लगातार बढ़ोतरी के बाद अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

वहीं डीजल की दरें बढ़कर 96.60 रुपये हो गई हैं. गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें चार नवंबर 2021 के बाद से 21 मार्च 2022 तक स्थिर थीं. कीमतों में बंपर बढ़ोतरी की यह शुरुआत 22 मार्च से कर दी गई, जो धीरे-धीरे देश की आम जनता पर बोझ को बढ़ा रही है. इसके चलते प्रतिदिन लॉजिस्टिक्स की कीमतों पर भी दबाव बढ़ने लगा है जिससे आम आदमी की थाली पर भी महंगाई की सीधा असर देखने को मिल रहा है. 

80 पैसे ही क्यों बढ़ रहे दाम 

अब यह सवाल बेहद अहम है कि आखिर 80 पैसे की दर से ही क्यों पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है और इसमें एक बार में ही क्यों आवश्यक बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. इसका जवाब दरअसल एक गाइडलाइन में छिपा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करने को लेकर तेल कंपनियों के पास पहले एक सकुर्लर आया था. इसमें हिदायत दी गई थी इनकी कीमतों में अधिकतम बढ़ोतरी एक रुपये तक ही की जा सकती है. ऐसे में कंपनियों ने इसकी बढ़ोतरी की अधिकतम राशि 80 पैसे प्रति लीटर तय की है.  यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल की अधिकतम वृद्धि 80 पैसे तक ही हुई है. 

मल्टीबैगर बन गए Adani Group के ये 4 शेयर, निवेशकों की हो रही है जबरदस्त चांदी

ऐसे में संभावनाएं हैं कि अभी इसी दर से  लंबे वक्त तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसमें 10 रुपये बढ़ने के बाद 15 रुपये तक की अतिरिक्त बढ़ोतरी भी हो सकती है जो कि आम आदमी को एक बड़ा झटका देने वाली होगी. 

Dal Price: अब आम आदमी की थाली से दूर होगी दाल, महीने भर में इतने बढ़ गए दाम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement