डीएनए मनी
राजा राम | Sep 27, 2025, 12:06 PM IST
1.पूरी कोच बुक करने की सुविधा

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी कोच बुक करने की सुविधा देता है. यह विकल्प खासतौर पर तब काम आता है जब कोई ग्रुप, ऑफिस टीम या फैमिली किसी इवेंट या ट्रिप पर जा रही हो.
2.60 दिन पहले से उपलब्ध

सामान्य रिजर्वेशन की तरह ही पूरे कोच की बुकिंग भी पहले से की जाती है. रेलवे नियमों के मुताबिक, यह सुविधा 60 दिन पहले से उपलब्ध होती है.
3.यात्रियों की पूरी लिस्ट जमा करनी होती है

पूरे कोच को बुक कराने के लिए यात्री को नजदीकी रेलवे स्टेशन मास्टर या रेलवे ऑफिस से संपर्क करना पड़ता है. इसके लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म और यात्रियों की पूरी लिस्ट जमा करनी होती है.
4.आपकी रिक्वेस्ट आगे बढ़ाई जाती है

इसके बाद रेलवे अधिकारी सीटों की उपलब्धता चेक करते हैं. यदि कोच खाली होता है, तो आपकी रिक्वेस्ट आगे बढ़ाई जाती है.
5.बुकिंग प्रक्रिया पब्लिक रिजर्वेशन से पहले

बुकिंग प्रक्रिया पब्लिक रिजर्वेशन से पहले शुरू होती है ताकि बाकी यात्रियों को दिक्कत न हो. कई बार अधिकारी से व्यक्तिगत मुलाकात भी करनी पड़ती है.
6.सामान्य टिकटिंग से अलग

पेमेंट की प्रक्रिया सामान्य टिकटिंग से अलग होती है. यात्री को चालान या ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना पड़ता है. पूरे कोच की बुकिंग में सामान्य टिकट की तुलना में ज्यादा किराया देना पड़ता है. इसका कारण है कि रेलवे यह सुनिश्चित करता है कि सीटें खाली न रहें.
7.निश्चिंत होकर अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं

पेमेंट कंफर्म होते ही पूरा कोच ब्लॉक कर दिया जाता है और यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं.