trendingPhotosDetail,recommendedPhotos,recommendedPhotosMobilehindi4028628

'Phishing URL' से कैसे हैकर करते हैं ठगी, समझें यहां

‘फिशिंग यूआरएल’ शब्द से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे. दरअसल यह एक तरह का फ्रॉड लिंक है. यह ईमेल या मैसेज के तौर पर भेजा जाता है.

साइबर अपराध की घटनाओं में लगभग 35 प्रतिशत मामले फिशिंग यूआरएल से संबंधित होते हैं. साइबर अपराधी कोई न कोई नया यूआरएल क्रिएट करके वायरल करके लोगों तो पहुंचाते हैं और उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं. आइए जानते हैं फिशिंग यूआरएल कैसे टारगेट करता है?

फिशिंग यूआरएल एक तरह का फ्रॉड लिंक होता है. यह ईमेल, मैसेज के रूप में हो सकता है. इस यूआरएल के जरिए आपसे जानकारी मांगी जाएगी. एक बार दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आप नकली वेब पेज पर पहुंच जाएंगे. इस दौरान अगर आप मांगी गई जानकारी को वहां  भरते हैं तो आप ठगों के झांसे में आ जाएंगे और आपको सारी जानकारी हैकर्स के सर्वर में चली जाएगी.

आपको भेजे गए ईमेल में एक अटैच्ड फाइल भी होती है जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. अगर आप इस फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपके लैपटॉप या अन्य डिवाइस में अपने आप एक मालवेयर इनस्टॉल हो जाएगा. इसके इनस्टॉल होने के बाद हैकर आसानी से आपकी डिवाइस से जानकारियों को चुरा सकते हैं.

1.क्विज का झांसा

क्विज का झांसा
1/5

हैकर क्विज में इनाम जीतने के नाम पर डिवाइस पर मैसेज या ईमेल भेजते हैं जिसमें फिसिंग यूआरएल का लिंक होता है.



2.केवाईसी अपग्रेड का झांसा

केवाईसी अपग्रेड का झांसा
2/5

केवाईसी अपग्रेड के मैसेज के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाला लिंक भी फिशिंग यूआरएल होता है जिसके जरिए आपकी जानकारी जुटाई जा सकती है.



3.बैंक के नकली ऐप

बैंक के नकली ऐप
3/5

बैंक के नकली ऐप को डाउनलोड करने के लिए आने वाले मैसेज भी फिशिंग यूआरएल होते हैं. इन्हें बिलकुल नहीं खोलना चाहिए.



4.फर्जी शॉपिंग वेबसाइट्स

फर्जी शॉपिंग वेबसाइट्स
4/5

कई बार फर्जी शॉपिंग वेबसाइट्स पर shopping के नाम पर आकर्षक ऑफर के मैसेज भेजे जाते हैं.



5.जॉब रजिस्ट्रेशन के नाम पर फिशिंग यूआरएल

जॉब रजिस्ट्रेशन के नाम पर फिशिंग यूआरएल
5/5

जॉब रजिस्ट्रेशन के मैसेज साथ आने वाले लिंक के साथ भी आने वाले यूआरएल से बचना जरूरी है.



LIVE COVERAGE