डीएनए मनी
आईटी डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को पहले से ही भरा हुआ आईटीआर फॉर्म प्रोवाइड करा रहा है. आईटीआर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से दाखिल कर सकते हैं.
डीएनए हिंदी: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के प्रोसेस को को आसान बनाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) लगातार प्रयास कर रहा है. अब टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को पहले से ही आईटीआर फॉर्म (ITR Form) भरा हुआ मिल रहा है. व्यक्ति आईटीआर या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दाखिल कर सकते हैं. वहीं कई लोगों को इस दौरान जमा करने वाले डॉक्यूमेंट्स की जानकारी ना के बराबर होती है. आज हम आपको ऐसे ही डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट के बारे में बताएंगे जो आईटीआर दाखिल करने से पहले तैयार करनी है.
1. फॉर्म-16
फॉर्म 16 आपके नियोक्ता द्वारा आपको जारी किया गया एक टीडीएस सर्टिफिकेट है जो वित्तीय वर्ष के दौरान भुगतान किए गए वेतन, टैक्स कटौती और डिपोजिट की डिटेल दी गई होती है. इंपलॉयर के लिए फॉर्म 16 जारी करना अनिवार्य है यदि उसके द्वारा कर काटा गया है. एक नियोक्ता द्वारा फॉर्म 16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून है. फॉर्म 16 में दो भाग होते हैं: भाग ए और भाग बी. दोनों भागों को आयकर विभाग के TRACES पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है. 'इनकम फ्रॉम सैलरी' टाइटल के तहत आईटीआर फॉर्म में पहले से भरी गई जानकारी फॉर्म -16 के भाग-बी में उपलब्ध जानकारी के अनुरूप है.
2. फॉर्म 16ए और अन्य टीडीएस सर्टिफिकेट
फॉर्म 16 के अलावा, टैक्सपेयर्स को अन्य टीडीएस सर्टिफिकेट भी जमा करने होंगे जो उस पर लागू हों. अगर वित्त वर्ष 2021-22 में फिक्स्ड डिपोजिट पर अर्जित ब्याज 40,000 रुपये / 50,000 रुपये (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) से अधिक है, तो बैंक उस पर टैक्स काट लेगा. इसके अलावा, बैंक को टैक्स कटौती के लिए व्यक्ति को फॉर्म 16ए जारी करना होगा. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भुगतान किए गए डिविडेंड पर कर कटौती के लिए म्यूचुअल फंड और कंपनियां आपको फॉर्म 16ए जारी करेंगी, बशर्ते कि यह 5,000 रुपये से अधिक हो.
इसी तरह, 50,000 रुपये या उससे अधिक का मासिक किराया प्राप्त करने वालों को अपने किरायेदार से फॉर्म 16सी (टीडीएस प्रमाणपत्र) प्राप्त करना होगा. वर्तमान आयकर कानूनों के अनुसार, 50,000 रुपये या उससे अधिक के मासिक किराए का भुगतान करने वाले किरायेदारों को भुगतान की गई वार्षिक किराए की राशि से टैक्स काटना आवश्यक है.
जिन लोगों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जमीन, संपत्ति बेची, उन्हें अपने खरीदार से राशि पर काटे गए टैक्स के लिए फॉर्म 16बी प्रस्तुत करने के लिए कहना होगा. अगर संपत्ति 50 लाख रुपये से अधिक में बेची जाती है तो टीडीएस अनिवार्य है.
विरोध-प्रदर्शन की वजह से 6 साल में रेलवे को हुआ करीब 5000 करोड़ रुपये का नुकसान
3. ब्याज आय और अन्य ब्याज प्रमाण पत्र
आईटीआर फॉर्म व्यक्तियों से सविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपोजिट आदि जैसे विभिन्न सोर्सेज से प्राप्त ब्याज आय का ब्रेक-अप प्रदान करने के लिए कहा जाता है. इससे बैंकों, डाकघर और अन्य वित्तीय संस्थानों से ब्याज प्रमाण पत्र एकत्र करना और आईटीआर में सही आय विवरण के साथ-साथ कर कटौती और छूट का दावा करना महत्वपूर्ण हो जाता है. यदि ब्याज प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, तो बैंक पासबुक को अपडेट और चेक करना होता है.
टैक्सपेयर सेविंग अकाउंट अर्जित ब्याज के लिए धारा 80टीटीए के तहत 10,000 रुपये की कटौती का दावा कर सकता है. फिक्स्ड डिपोजिट, रिकरिंग डिपोजिट, आरबीआई टैक्सेबल बांड आदि से अर्जित ब्याज पूरी से टैक्सेबल है. इस प्रकार, किसी को आईटीआर में सही राशि की रिपोर्ट करनी चाहिए और उसके अनुसार करों का भुगतान करना चाहिए. भले ही पीपीएफ ब्याज कर से मुक्त हो, लेकिन आपको इसकी रिपोर्ट करना आवश्यक है. इस साल आईटीआर फॉर्म में टैक्सपेयर से ईपीएफ खातों से अर्जित ब्याज का विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया है, अगर वार्षिक योगदान 2.5 लाख रुपये से अधिक है.
जिन व्यक्तियों ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान होम लोन/एजुकेशन लोन ईएमआई का भुगतान किया है, उन्हें टैक्स छूट और कटौती का दावा करने के लिए बैंक/वित्तीय संस्थान से रीपेमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. टैक्सपेयर होम लोन ईएमआई पर भुगतान किए गए ब्याज पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की धारा 24 के तहत कटौती का दावा कर सकता है. वित्तीय वर्ष के दौरान चुकाए गए होम लोन की मूल राशि पर भी सेक्शन 80सी उपलब्ध है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान एजुकेशन लोन पर भुगतान किए गए ब्याज के लिए धारा 80ई के तहत कटौती का दावा किया जा सकता है.
Sovereign gold bond 2022-23: इश्यू प्राइस से लेकर डिस्काउंट, यहां जानें सब कुछ
4. एनुअल इंफोर्मेशन सिस्टम
नवंबर 2021 में, आयकर विभाग ने वार्षिक सूचना विवरण (AIS) लॉन्च किया. इस विवरण में किसी विशेष वित्तीय वर्ष में किसी व्यक्ति द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विवरण होता है. नवंबर 2021 में विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "नए एआईएस में ब्याज, लाभांश, प्रतिभूति लेनदेन, म्यूचुअल फंड लेनदेन, विदेशी प्रेषण जानकारी आदि से संबंधित अतिरिक्त जानकारी शामिल है." इसके अलावा, विवरण में सरकार के पास आपके पैन के खिलाफ जमा किए गए करों का विवरण होता है. व्यक्तियों को एआईएस से वित्तीय लेनदेन को डाउनलोड और क्रॉस चेक करना करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विवरण में उल्लिखित सभी आय आपके लिए लागू आईटीआर फॉर्म में रिपोर्ट की गई है.
5. फॉर्म 26एएस
टैक्सपेयर को नए आयकर पोर्टल से फॉर्म 26एएस डाउनलोड करना होगा. फॉर्म 26एएस एक टैक्स पासबुक की तरह है जिसमें सरकार के पास आपके पैन के खिलाफ काटे गए और जमा किए गए करों का विवरण होता है. व्यक्तियों को टीडीएस प्रमाणपत्रों, ब्याज प्रमाणपत्रों में उपलब्ध जानकारी के साथ फॉर्म 26एएस में उपलब्ध जानकारी को क्रॉस-चेक करना होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि गलत पैन, गलत असेसमेंट ईयर आदि के कारण आपके फॉर्म 26एएस में काटा गया टीडीएस दिखाई नहीं दे रहा है. यदि आप अपने फॉर्म 26एएस में नहीं दर्शाते हैं, तो आप काटे गए/जमा किए गए कर के लिए क्रेडिट का दावा नहीं कर पाएंगे.
6. टैक्स सेविंग निवेश, खर्च के सबूत
आईटीआर दाखिल करते समय कटौती का दावा करने के लिए टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट और व्यय प्रमाण एकत्र करना महत्वपूर्ण है. ध्यान दें कि यदि कोई व्यक्ति आईटीआर दाखिल करते समय पुरानी कर व्यवस्था का विकल्प चुनता है तो वह टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट और व्यय का दावा कर सकता है. आमतौर पर, कर्मचारी अपने वेतन पर उच्च टीडीएस से बचने के लिए अपने नियोक्ताओं को सभी कर-बचत प्रमाण (यदि वे पुरानी आयकर व्यवस्था का विकल्प चुनते हैं) घोषित करते हैं और जमा करते हैं. जमा किए गए सबूतों का उल्लेख फॉर्म 16 के भाग बी में किया गया है. कर विभाग फॉर्म 16 के भाग बी से जानकारी लेता है और इसे आईटीआर फॉर्म में पहले से भरता है. हालांकि, अगर आप कोई टैक्स सेविंग प्रूफ देने से चूक गए हैं तो आईटीआर फाइल करते समय इस पर क्लेम किया जा सकता है.
7. संपत्ति, शेयर, म्यूचुअल फंड की बिक्री से कैपिटल प्रोफिट
आईटीआर फाइल करते समय संपत्ति, शेयर, म्यूचुअल फंड की बिक्री से अर्जित पूंजीगत लाभ की सूचना देनी होगी. अधिसूचित प्रपत्रों के अनुसार, पूंजीगत लाभ रखने वाला व्यक्ति आसइटीआर-1 का उपयोग करके कर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकता है; उसे आईटीआर-2/आईटीआर-3, जैसा लागू हो, का उपयोग करना होगा. गृह संपत्ति, भूमि या भवन की बिक्री पर पूंजीगत लाभ (दीर्घकालिक या अल्पकालिक) की गणना करने के लिए उक्त संपत्ति के क्रय विलेख और बिक्री विलेख की आवश्यकता होगी. इस वर्ष आईटीआर फॉर्म करदाता से भवन की बिक्री से संबंधित विभिन्न जानकारी पूछते हैं, इसमें शामिल हैं:
ए) भूमि/भवन की खरीद और बिक्री की तिथि.
बी) वर्ष का विवरण जिसमें सुधार पर खर्च किया गया धन,
सी) अधिग्रहण की लागत और अधिग्रहण की अनुक्रमित लागत का विवरण
डी) यदि भारत के बाहर स्थित संपत्ति बेची जाती है, तो आईटीआर फॉर्म में खरीदार के विवरण की आवश्यकता होती है.
वित्त वर्ष 2021-22 में शेयर बेचने वाले करदाता अपने ब्रोकर से पूंजीगत लाभ विवरण प्राप्त कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (इक्विटी और डेट दोनों) से मोचन पूंजीगत लाभ के रूप में कर योग्य है. करदाता म्यूचुअल फंड हाउस और/या रजिस्ट्रार कार्यालय से 'पूंजीगत लाभ विवरण' प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2021-22 में, यदि आपने बिटकॉइन बेचे हैं, तो ऐसे लेनदेन से होने वाले लाभ को भी आईटीआर में दर्ज किया जाना चाहिए.
बिटकॉइन में 7 फीसदी इजाफा इथेरियम में 11 फीसदी का उछाल, देखें फ्रेश प्राइस
8. आधार नंबर
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139एए के अनुसार, एक टैक्सपेयर को आईटीआर फाइल करते समय अपना आधार नंबर बताना होगा. यदि आपके पास अभी तक आपका आधार नंबर नहीं है, लेकिन आपने इसके लिए आवेदन किया है, तो आपको आईटीआर फॉर्म में अपनी नामांकन आईडी का उल्लेख करना होगा.
9. अनलिस्टिड शेयरों में निवेश का विवरण
अगर आपके पास वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान नॉन लिस्टिड शेयर थे, तो आपको उस जानकारी को अपने आईटीआर का खुलासा करना होगा. ऐसे में ध्यान दें कि आप आईटीआर-1 का उपयोग करके अपना टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते हैं, आपको आईटीआर-2 फॉर्म का उपयोग करना होगा.
अन लिस्टिड शेयरों के संबंध में आपको आईटीआर-2 में निम्नलिखित डिटेल देनी होगी:
10. बैंक खाते का विवरण
वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आपके द्वारा रखे गए बैंक खाते (खातों) का विवरण प्रदान करना अनिवार्य है. भले ही आपने वित्त वर्ष के दौरान अपना खाता बंद कर दिया हो, आपको इसकी रिपोर्ट करनी होगी. आपको अपने बैंक का नाम, खाता संख्या, खाता प्रकार और आईएफएस कोड का उल्लेख करना होगा. इसके अलावा, आयकर रिफंड का क्रेडिट प्राप्त करने के लिए बैंक खाता पूर्व-मान्य होना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
कौन हैं अलीमा, उज्मा और नोरीन खानम? जिन्हें पाकिस्तान पुलिस ने किया रिहा, इमरान खान से खास कनेक्शन
अयोध्या और बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश का तांडव, पेड़ टूटे, टिन शेड गिरी, 10 लोगों की मौत
Aaj Ka Choghadiya: आज राहुकाल से लेकर रहेगा मूल नक्षत्र, जानें चौघड़िया का शुभ मुहूर्त और तिथि
'मम्मी-पापा मोबाइल दिलाओ, वरना...', फरीदाबाद में 9वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
IPL 2025: SRH के 300 रनों के सपने पर Ishan Kishan ने की मन की बात, बताया क्या है Roadmap
पहले एक रात में हुए गंजे, अब गिरने लगे नाखून, आखिर कौन सी बला का शिकार हुआ है महाराष्ट्र का ये जिला
Job Alert: यूपी में योगी सरकार देने जा रही 2,00,000 नौकरी, जानें कहां, कब और कैसे होगी भर्ती
IPL 2025 में क्या चमकेगा 13 साल के Vaibhav Suryavanshi का बल्ला? RR कोच Dravid ने दिया जवाब!
कौन थी जेनाबाई दारुवाली? जिसको दाऊद इब्राहिम और हाजी मस्तान जैसे डॉन भी ठोकते थे सलाम
IPL 2025 : Super Over में कहां गलती कर बैठा RR, कुछ यूं DC कप्तान Axar Patel ने किया पोस्टमार्टम
महिलाओं पर टिप्पणी कर बुरे फंसे तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी, मद्रास HC ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश
IIT-IIM से पढ़ाई कर लंदन में की मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर भारत लौट UPSC क्रैक कर IAS बना यह कपल
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली Sara Tendulkar? मेडिकल से मॉडलिंग तक का यूं रहा सफर
क्या BCCI के हाथों बलि का बकरा बने Abhishek Nayar? सोशल मीडिया पर फैंस की यही है राय!
गंदे कोलेस्ट्रॉल को जड़ से खत्म कर देगी ये सफेद चीज, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
'कबीर सिंह ही नहीं...प्रीति भी थी टॉक्सिक', अब Jaya Kishori ने ये क्या बोल दिया!
NEET PG 2025: नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम और चेक करें पूरा शेड्यूल
Uber के लिए ट्रेविस हेड बने हेडेक, RCB ने कोर्ट में घसीटा; जानें क्या है पूरा मामला
Vijay के लिए इफ्तार पार्टी बनी मुसीबत, अब साउथ स्टार के खिलाफ जारी हुआ फतवा
गौतम गंभीर के करीबियों की हुई छुट्टी, BCCI ने लिया एक्शन; जानिए इसके पीछे की पूरी वजह
Waqf Amendment Act Hearing: सरकार को मिला 7 दिन का समय, वक्फ कानून पर आज की सुनवाई पूरी
IPL 2025: Sanju Samson के रिटायर्ड हर्ट से RR को लगी गहरी चोट, दुःख-दर्द से भरे हैं आने वाले दिन...
कबाड़ से निकला सोना! पुराने सामान में मिली पिता की 62 साल पुरानी पासबुक, रातों-रात बना करोड़पति
गर्मी, धूप और हीट वेव से आंखों को हो सकता है नुकसान, ऐसे करें गर्मियों में Eyes Care
OTT पर रिलीज होगी 3-3 Flop सितारों की ये फिल्म, बजट से भी 6 गुना कम की थी कमाई
अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे कैश, यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा
Diabetes मरीजों के लिए वरदान है यह पत्तेदार सब्जी, शुगर समेत कई बीमारियों को रखेगी कंट्रोल
Sunny Deol की Jaat को 54 साल के इस साउथ हीरो की फिल्म ने दी धोबी पछाड़, 7 दिन में उड़ाया गर्दा
वक्फ कानून से जुड़े कौन से हैं वे तीन बिंदु जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, अंतरिम आदेश के संकेत
किचन का यह मसाला है Vitamin B12 का खजाना, जानिए फायदे और सेवन करने का तरीका
चलती क्लास में छात्र ने किया खौफनाक प्रैंक, दोस्त पर फेंका जिंदा सांप, Viral Video देख दंग रह गए लोग
डायबिटीज का शिकार हैं लेकिन नहीं खत्म होती मीठा खाने की चाह? इन 5 चीजों को करें ट्राई
दिल्ली सरकार ने डमी स्कूलों पर कसा शिकंजा, 10 स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
खतरनाक हो सकता है एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक सेवन, राहत बन सकती है आफत
स्वामी अभयदास जी महाराज को मिली धमकी, भारत आदिवासी पार्टी ने दी चेतावनी – 'संभल जाओ नहीं तो...'
दादी-नानी का दशकों पूराना नुस्खा, बेदाग त्वचा के लिए बेसन में मिलाती थीं ये खास चीज
Aaj Ka Choghadiya: आज चौघड़िया का शुभ मुहूर्त से लेकर ये रहेगा राहुकाल का समय, जानें करण से लेकर योग
'अभी तो पापा बने हो, 45 साल तक खेलते रहना', Clarke की सलाह पर Rohit Sharma ने कह दी मन की बात!
IPL 2025: Dhoni की तारीफ में Shivam ने बांधे तारीफों के पुल, बताया कैसे Ekana में रचा CSK ने इतिहास
'टू-व्हीलर खरीदने पर 2 हेलमेट फ्री', केंद्र सरकार लेकर आ रही नई स्कीम, नितिन गडकरी ने किया ऐलान
IPL 2025 : KKR vs PBKS में बैट संग किया Sunil Narine ने घोटाला, बल्ले को लेकर क्या हैं BCCI के नियम?
Viral Video: खींचो, खींचो... एक कश में खत्म हो जाएगा जुकाम, यूपी में डॉक्टर ने बच्चे को पिलाई सिगरेट
गुस्से में अपना आपा खोते लोग और लगातार बढ़ता स्ट्रेस लेवल: रसेल क्रो की Unhinged
Dhoni के दम पर CSK लाया LIC के 'अच्छे दिन,' 529% मुनाफे के साथ दिया सेलेब्रेशन का मौका!
जानिए जस्टिस बीआर गवई को जो होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ
कौन हैं DSP मोहसिन खान जिनकी PhD को IIT कानपुर ने रोका? जानें कब पास किया था UP PCS एग्जाम