डीएनए मनी
एलन मस्क अपनी कंपनी Starlink के जरिए भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करना चाहती है. दूसरी तरफ इसके शुरू होने से मुकेश अंबानी को जिओ को बड़ा व्यापारिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में एक नाम एलन मस्क का भी है. एलन मस्क एक्स (पूर्व में ट्विटर), टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक भी है. ये अक्सर अपने बयानों या फिर व्यारिक विवादों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि एलन मस्क ने 12 साल की उम्र में पहली बार अपना पहला कंप्यूटर गेम विकसित किया था.
हाल ही में एलन मस्क सेटेलाइट बाजार में चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के प्रॉसेस और उसकी प्राइसिंग को लेकर एलन मस्क और मुकेश अंबानी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. दोनों के बीच सेटेलाइट बाजार में खींचातानी देखने को मिल रही है.
सरकार ने ठुकराई जिओ की मांग
दरअसल सरकार ने एलन मस्क की डिमांड को पूरा करते हुए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए नीलामी की जगह प्रशासनिक रास्ता चुना है. सरकार का यह निर्णय रिलायंस जियो और एयरटेल की उस मांग के खिलाफ है, जिसमें सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय! जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव
Jio और Airtel को परेशानी
भारत में एलन मस्क की कंपनी Starlink की सैटेलाइट सर्विस शुरू हो जान से मुकेश अंबानी की जियो को कड़ी टक्कर मिल सकती है. केवल जियो को नहीं सुनील मित्तल की Airtel जैसी बड़ी कंपनियों को भी भारी परेशानी हो सकती है. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का आवंटन बिना नीलामी के किया जाएगा। इसके कंपनियों को एक तय शुल्क देना होगा, जिसे ट्राई तय करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.