डीएनए मनी
फॉर्च्यून इंडिया की 2023-24 की सूची के अनुसार, भारत के सबसे बड़े टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी ने ₹92 करोड़ का टैक्स अदा किया है. यह किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा भुगतान है.
भारत में हर करदाता (Income Tax Payers) को अपनी आय और कर संबंधी जानकारी सरकार के पास ITR के जरिए देनी होती है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया कि देश के सबसे बड़े करदाता सेलिब्रिटी ने पिछले साल 92 करोड़ रुपये का टैक्स सरकार को दिए. भारत के सबसे बड़े टैक्स चुकाने वाले सेलिब्रिटी कोई और नहीं बल्कि किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. 2023-24 के वित्तीय वर्ष (Fiscal year) में उन्होंने ₹92 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. बता दें यह किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी द्वारा अब तक का सबसे बड़ा टैक्स भुगतान है. इस लिस्ट में शाहरुख ने अपने पास के स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. बॉलीवुड के बादशाह के साथ इस लिस्ट में तमिल फिल्म स्टार विजय दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने ₹80 करोड़ का टैक्स भरा है.
शाहरुख की वापसी
फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट प्रकाशित की है. इसमें शाहरुख खान पहले स्थान पर हैं. शाहरुख़ ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया है, जो कि उनकी हालिया फिल्मों की सफलता के चलते हुआ है. शाहरुख ने 2023 में सबसे बड़ी हिट फिल्म दी थी. इनमें 'पठान' और 'जवान सबसे बड़ी हिट हैं.
यह भी पढे़ं: सैलरी अच्छी है, फिर भी बचत क्यों नहीं? जानें 5 कारण
करीना कपूर भी शामिल
फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सलमान खान रहे है. इन्होंने ₹75 करोड़ का टैक्स चुकाया है. अमिताभ बच्चन ₹71 करोड़ और विराट कोहली ₹66 करोड़ टैक्स के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली महिला सेलिब्रिटी करीना कपूर हैं. करीना ने ₹20 करोड़ का टैक्स चुकाया है. हालांकि, वो टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं हैं. यह आंकड़े इन सभी सेलिब्रिटी द्वारा किए गए अग्रिम टैक्स भुगतान के आधार पर हैं, जो कि 2023-24 के वित्तीय वर्ष के अंत में जारी किए गए थे.
यहां देखें लिस्ट:
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.