Paytm को बड़ा झटका, COO और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

अनामिका मिश्रा | Updated:May 05, 2024, 12:06 AM IST

पेटीएम कंपनी के COO और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने शुनिवार को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं.

मोबाइल पेमेंट कंपनी पे-टीएम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि वह सीईओ ऑफिस में एडवायजर के तौर पर कंपनी को अपना सपोर्ट देते रहेंगे.

क्यों दिया इस्तीफा?
आपको बता दें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने साल 2023 में भावेश गुप्ता कंपनी का प्रेसिडेंट और सीओओ नियुक्त किया था. इससे पहले भावेश गुप्ता, कंपनी में लेडिंग के सीईओ और पेमेंट्स के हेड थे. उन्होंने साल 2020 में पेटीएम को जॉइन किया था. भावेश गुप्ता ने शनिवार 4 मई को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.


ये भी पढ़ें-Shocking News: उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर नहर में गिरने से 3 बच्चों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल 


कंपनी में ये अधिकारी नियुक्त किए गए
जानकारी के अनुसार, पे-टीएम चलाने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने राकेश सिंह को पेटीएम मनी का नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है. साथ ही मौजूदा सीईओ वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का चीफ एग्क्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Paytm COO resigns paytm President resigns Bhavesh Gupta resigns from paytm one97 communications Paytm payment company Paytm payment banks