डीएनए मनी
टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार देर रात ट्विटर मुख्यालय का दौरा किया और कर्मचारियों को कहा कि वह इतने लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे.
डीएनए हिंदीः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से कहा है कि जब वह माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को संभालेंगे तो वह 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे. रिपोर्टों में पहले उल्लेख किया गया था कि मस्क वैश्विक स्तर पर ट्विटर कर्मचारियों से 75 प्रतिशत या 5,600 कर्मचारियों को निकाल देंगे. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने बुधवार देर रात ट्विटर मुख्यालय का दौरा किया और कर्मचारियों को साफ कर दिया कि वह इतने लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे. मस्क ने बिना किसी आंकड़े को साझा किए अपने ट्वीट्स में लापरवाही से ट्विटर स्टाफ की छंटनी का उल्लेख किया है. ट्विटर कर्मचारी अभी भी अधिग्रहण के हिस्से के रूप में अपेक्षित कर्मचारियों की छंटनी के बारे में चिंतित हैं, जो शुक्रवार को बंद होने की संभावना है.
शुक्रवार को डील करनी है फाइनल
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, मस्क के ट्विटर पर 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के समर्थन में बैंकों और उधारदाताओं ने 13 अरब डॉलर नकद भेजना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, ‘एक बार अंतिम समापन शर्तें पूरी हो जाने के बाद, मस्क को शुक्रवार की समय सीमा तक लेनदेन को अंजाम देने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा.’ मस्क को शुक्रवार तक अधिग्रहण पूरा करना होगा या न्यायाधीश द्वारा दी गई समय सीमा के अनुसार डेलावेयर की एक अदालत में मुकदमे का सामना करना होगा. इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के कर्मचारियों ने निदेशक मंडल और मस्क को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें कर्मचारियों की 75 प्रतिशत की छंटनी करने की उनकी योजना की आलोचना की गई थी.
ऐसी चीज लेकर पहली बार ट्विटर हेडक्वार्टर पर एलन मस्क ने रखा कदम, वीडिया हो रहा है वायरल
सिंक लेकर हेडक्वार्टर में की थी एंट्री
इससे पहले बुधवार को एलन मस्क ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां उनके हाथों में सिंक था. इसका वीडियो खुद मस्क ने शेयर किया है, जोकि काफी वायरल भी हो रहा है. वहीं उन्होंने अपने बायो में भी बदलाव किया है. जिसमें उन्होंने ट्विटर का बॉस होने का संकेत दिया है. उन्होंने अपने बायो में ट्विट चीफ लिखा है. मतलब है कि साफ है कि शुक्रवार को ट्विटर और मस्क की डील फाइनल हो जाएगी. दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक बन जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.