Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Elon Musk को हुआ इन देशों की जीडीपी से ज्यादा नुकसान, एक साल में गवां दी इतनी दौलत

एलन मस्क की 4 नवंबर 2021 को 340 अरब डॉलर की नेटवर्थ थी जो 145 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 195 अरब डॉलर रह गई है.

Elon Musk को हुआ इन देशों की जीडीपी से ज्यादा नुकसान, एक साल में गवां दी इतनी दौलत

Elon Musk

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की दौलत (Elon Musk Net worth) बीते एक साल में 5वीं बार 200 बिलियन डॉलर से नीचे आई है. ताज्जुब की बात तो ये है कि एक साल में एलन मस्क ने जितनी दौलत गंवाई है उतनी संपत्ति दुनिया के किसी भी अरबपति के पास नहीं है. कई देश तो ऐसे हैं जिनकी जीडीपी भी एलन मस्क की गंवाई संपत्ति से कम है. आपको बता दें कि एक दिन पहले यूएस फेड ने अपनी ब्याज दरों में लगातार चौथी बार ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. जिसका असर दुनिया के अरबपतियों की नेथवर्थ में देखने को मिला है. आपको बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद एलन मस्क को करीब 9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. 

साल में पांचवीं बार 200 बिलियन डॉलर से आए नीचे 
मौजूदा समय में एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 195 अरब डॉलर पर आ गई है. यह बीते एक साल में नहीं बल्कि मौजूदा साल में 5वीं बार 200 अरब डॉलर से नीचे आए हैं. इससे पहले 23 फरवरी को एलन मस्क 199 अरब डॉलर पर आ गए थे. उसके बाद 24 मई को 193 अरब डॉलर की नेटवर्थ पर आ गए थे. उसके बाद 13 जून को एलन की की नेटवर्थ 197 अरब डॉलर रह गई थी. पिछले महीने में भी ऐसा मौका आया था जब एलन मस्क की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर रह गई थी, 15 अक्टूबर को उनकी नेटवर्थ 198 अरब डॉलर पर आ गई थी. 

ट्विटर यूजर्स से जुटाए जाने वाले मंथली चार्ज से क्या करेंगे एलन मस्क? 

एक साल में 145 अरब डॉलर हुए खाक 
दुनिया मौजूदा समय में एलन मस्क को छोड़कर किसी के पार 150 अरब डॉलर तो क्या 140 अरब डॉलर नहीं है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 136 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. जबकि एलन मस्क बीते एक साल में अपनी कुल नेटवर्थ में 145 अरब डॉलर गंवा चुके हैं. वास्तव में 4 नवंबर 2021 में उनके पास 340 अरब डॉलर की नेटवर्थ जो आज गिरकर 195 अरब डॉलर रह गई है. अब समझ सकते हैं उन्हें बीते एक साल में कितना नुकसान हो चुका है. 

7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर पर बड़ा अपडेट, 3 किस्तों में दिए जाएंगे 2.18 लाख रुपये?

दुनिया के कई देशों की नहीं इतनी जीडीपी 
खास बात तो ये है कि जितना बीते एक साल में एलन मस्क को बीते एक साल में नुकसान हुआ है उतनी तो दुनिया के कई देशों की जीडीपी तक नहीं है. आंकड़ों पर बात करें तो एक साल में एलन मस्क को 145 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जबकि नॉर्थ अफ्रीका के देश मोरोक्को की जीडीपी तक नहीं है. इस देश की कुल जीडीपी 133 अरब डॉलर है. अंगोला की 125 अरब डॉलर और स्लोवाकिया की जीडीपी तो 118 अरब डॉलर है. वहीं वेनेजुएला जैसे तीन देश आर्थिक रूप में पूरी तरह से तबाह हो जाते. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement