Advertisement

अब Blinkit से बुक करें एम्बुलेंस, सिर्फ 10 मिनट में पुहंचेगी घर, जानें किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा

ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में 10 मिनट एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है. ऐप के माध्यम से बुक की जाने वाली ये एम्बुलेंस आवश्यक जीवन-रक्षक उपकरणों से लैस हैं और किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी.

Latest News
अब Blinkit से बुक करें एम्बुलेंस, सिर्फ 10 मिनट में पुहंचेगी घर, जानें किन शहरों में मिलेगी ये सुविधा

Blinkit Ambulance Service

Add DNA as a Preferred Source

ई-कॉमर्स (E-commerce) कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit)  ने अपने सेवाओं में एक और नई सुविधा जोड़ते हुए मरीजों को मात्र 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा देने की शुरुआत की है. इस पहल की शुरुआत गुरुग्राम से हुई है, जहां फिलहाल पांच एम्बुलेंस की एक प्रारंभिक फ्लीट तैनात की गई है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने गुरुवार को इस सेवा का ऐलान करते हुए कहा, 'हम भारतीय शहरों में तेज और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं.'

ऐप के जरिए बुक करें एम्बुलेंस
अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि इस सेवा के तहत Basic Life Support (BLS) एम्बुलेंस ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से बुक की जा सकेगी. जैसे-जैसे इस सेवा का विस्तार होगा, अन्य शहरों के निवासी भी इसका लाभ उठा पाएंगे. ब्लिंकिट की एम्बुलेंस आधुनिक जीवन-रक्षक उपकरणों से लैस हैं. इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (Automated External Defibrillator), स्ट्रेचर, मॉनिटर और ज़रूरी दवाइयां शामिल हैं. प्रत्येक एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक प्रशिक्षित ड्राइवर मौजूद होंगे, जो आपातकालीन स्थितियों में बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करेंगे.


ये भी पढ़ें: 2025 में विकास की नई कहानी लिखेगा भारत, इन बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर होगी पूरे देश की नजर


लाभ कमाना नहीं, उद्देश्य सेवा है

सीईओ ने स्पष्ट किया कि इस सेवा का उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम इसे ग्राहकों के लिए किफायती बनाएंगे और इस महत्वपूर्ण समस्या को लंबे समय तक हल करने के लिए निवेश करेंगे.' ब्लिंकिट अगले दो वर्षों में इस सेवा को सभी प्रमुख शहरों में विस्तार देने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही, श्री ढींडसा ने जनता से अपील की है कि एम्बुलेंस को रास्ता देने की प्राथमिकता हमेशा रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement