डीएनए मनी
नए साल के अवसर पर, 1 जनवरी 2025 को चेन्नई, कोलकाता, गंगटोक जैसे कुछ राज्यों में बैंक बंद होंगे, लेकिन बाकी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी. अब जानते हैं जनवरी महीने में कब-कब बैंक बंद होंगे.
2024 की विदाई और 2025 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. लेकिन नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2025 को बैंकिंग सेवाओं को लेकर कई राज्यों में भ्रम की स्थिति है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभी 2025 का छुट्टियों का आधिकारिक कैलेंडर जारी नहीं किया है. बावजूद इसके, 1 जनवरी को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
किन राज्यों में रहेंगे बैंक बंद?
नया साल मनाने के लिए 1 जनवरी को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं. हालांकि, यह एक रजिस्टर छुट्टी है, न कि गजेटेड हॉलिडे. इसका मतलब है कि सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे. जिन राज्यों में यह छुट्टी नहीं होगी, वहां बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी.
जनवरी 2025 में बैंक छुट्टियों का शेड्यूल
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का जियो वर्ल्ड प्लाजा, जानिए भारत के सबसे बड़े लग्जरी मॉल को टॉप ब्रांड कितना देते हैं किराया
अन्य राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी
1 जनवरी 2025 को बैंकों की छुट्टी सभी राज्यों में नहीं होगी. जहां छुट्टी घोषित है, वहां ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़े कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए. वहीं, अन्य राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.