Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

अडानी ग्रुप ने रिलायंस को पछाड़ा, टाटा ग्रुप है अभी भी अव्वल, कितनी है इनकी कंपनियों की वैल्यू

अडानी ग्रुप की सात कंपनियों का मार्केट कैप रिलायंस के मार्केट कैप से ज्यादा हो गया है. जिसके बाद अडानी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा और मूल्यवान ग्रुप बन गया है. टाटा ग्रुप आज भी अव्वल नंबर पर है, जिनका कुल मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

अडानी ��ग्रुप ने रिलायंस को पछाड़ा, टाटा ग्रुप है अभी भी अव्वल, कितनी है इनकी कंपनियों की वैल्यू
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) भले ही देश की सबसे मूल्यवान कंपनी हो, लेकिन ग्रुप के मामले में यह अब अडानी से पीछे चली गई है. अडानी ग्रुप (Adani Group) की सात कंपनियों का मार्केट कैप रिलायंस के मार्केट कैप (RIL Market Cap) से ज्यादा हो गया है. जिसके बाद अडानी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा और मूल्यवान ग्रुप बन गया है. टाटा ग्रुप आज भी अव्वल नंबर है, जिनका कुल मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. आपको बता दें कि बीते कुछ समय से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अब ग्रुप की चार कंपनियों का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. जबकि एक कंपनी का मार्केट कैप 4 जाख करोड़ के बेहद करीब है. आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैंै. 

अडानी ग्रुप ने रिलायंस को पछाड़ा 
अडानी ग्रुप की 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिड हैं. जिनका टोटल मार्केट कैप 18,11,839.7 करोड़ रुपये हो गया है. आज बाजार बंद होने के बाद अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3,10,445.11 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि अडानी पोर्ट का मार्केट कैप 1,70,468.52 करोड़ रुपये है. अडानी पॉवर का मार्केट कैप 1,33,874.35 करोड़ रुपये देखने को मिल रहा है. अडानी ट्रांसमिशन मार्केट कैप 3,93,205.59 करोड़, अडानी ग्रीन 3,46,887.27 करोड़, अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 3,66,748.17 और अडानी विल्मर का मार्केट कैप 90,210.69 रुपये हो गया है. 

3 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली ग्रुप की चैथी कंपनी बनी अडानी इंटरप्राइजेज

रिलायंस का मार्केट कैप 
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से देश का तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 17,39,591.87 करोड़ रुपये पर आ गया है. आज रिलायंस के शेयरों में 1ृ.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी का शेयर 2,571.40 रुपये पर आ गया है. वैसे कंपनी का शेयर अपने ऑलटाइम हाई से करीब 300 रुपये नीचे आ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वैसे रिलायंस इंडीविजुअली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. 

Belated ITR Filing: सरकार से नहीं मिली राहत, अब होगा 5 हजार रुपये का नुकसान 

टाटा ग्रुप अभी सबसे आगे 
देश का सबसे बड़ा ग्रुप टाटा ही बना हुआ है. कंपनी वेबसाइट के अनुसार ग्रुप की 17 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिड है. जिसकी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस है, जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है. उसके बाद टाइटन लिमिटिड ग्रुप की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, वोल्टास और ट्रेंट जैसी कुल 17 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 21,21,162.95 करोड़ रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement