बिहार चुनाव 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पहली बार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जातिगत विविधता और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखते हुए चुनावी रणनीति को मजबूत करने की कोशिश की है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने पहली बार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में कुल 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. प्रशांत किशोर की खुद की सीट अभी तक तय नहीं हुई है, जबकि करगहर सीट से उनकी उम्मीदवारी की चर्चा थी, वहां अब भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को मैदान में उतारा गया है.
राज्य की कुल 243 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा. बताते चलें जनसुराज दल के नेता प्रशांत किशोर पिछले दो साल से बिहार में लगातार सक्रिय हैं और चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.
Jan Suraaj releases a list of 51 candidates for the upcoming Bihar Assembly elections. pic.twitter.com/QnZcKr1kcg
— ANI (@ANI) October 9, 2025
जनसुराज दल ने अपनी पहली लिस्ट में जातिगत विविधता और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखते हुए चुनावी रणनीति को मजबूत करने की कोशिश की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.