Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Zee Opinion Poll: Uttarakhand के कुमाऊं क्षेत्र में BJP-कांग्रेस में कौन किस पर भारी

Uttarakhand Opinion Poll में कुमाऊं क्षेत्र में बीजेपी को वोट शेयर में बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर भी चौंकाने वाला है.

Zee Opinion Poll: Uttarakhand के कुमाऊं क्षेत्र में BJP-कांग्रेस में कौन किस पर भारी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज पर देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल Designboxed के साथ किया गया है. इस सर्वे के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र में बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है जबकि कांग्रेस को फायदा मिल रहा है. पहली बार प्रदेश में उतरी आम आदमी पार्टी भी वोट शेयर के लिहाज से अपनी उपस्थिति दर्ज कराती दिख रही है.

2017 में यह था नतीजा 
बीजेपी  
46.65  
 
कांग्रेस  
 31.08 प्रतिशत  
 
अन्य  
17.27 
 

पढ़ें: गढ़वाल का ओपिनियन पोल, किसको कितने वोट


ओपिनियन पोल में किसका कितना वोट शेयर बीजेपी  
37.8 प्रतिशत  
 
कांग्रेस 41.6 प्रतिशत  
 
आम आदमी पार्टी  
10.4 प्रतिशत  
 
अन्य 10.2 प्रतिशत

कांग्रेस को 10.92 प्रतिशत फायदा  
बीजेपी को 7.27 प्रतिशत नुकसान  

पढ़ें: विधानसभा चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां

सीटें
कांग्रेस: 18-20
बीजेपी: 9-11
आप: 0-1

कुमाऊं से ही आते हैं कांग्रेस के पूर्व CM 
कुमाऊं क्षेत्र में एंटी इनकम्बैंसी फैक्टर ओपिनियन पोल के मुताबिक ज्यादा दिख रहा है. दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत दोनों ही मूल रूप से इसी इलाके से आते हैं. धामी की तुलना में क्षेत्र में रावत की सक्रियता और लोकप्रियता दोनों ज्यादा है. इन सभी फैक्टर को ध्यान में रखकर लग रहा है कि कांग्रेस को इस हिस्से में मदद मिल सकती है.

पढ़ें: BJP से बर्खास्त होने के बाद बोले हरक सिंह रावत, 'मेरे मुंह खोलने पर होगा विस्फोट'

बीजेपी के लिए हो सकती है मुश्किल
गढ़वाल के ओपिनियन पोल में बीजेपी साफ तौर पर कांग्रेस पर बढ़त लेती दिख रही है. कुमाऊं में आकर यह गणित गड़बड़ाता नजर आ रहा है. ऐसे में चुनावों से पहले जिस तरह से पार्टी के अंदर फूट दिख रही है उससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है. रविवार को ही बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निकाला है. रावत कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement