Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Who is Bhagwant Mann: कॉमेडी करने वाले भगवंत मान कैसे बने राजनेता

Who is Bhagwant Mann: 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर में जन्मे भगवंत मान जाने माने कॉमेडियन रह चुके हैं.

Who is Bhagwant Mann: कॉमेडी करने वाले भगवंत मान कैसे बने राजनेता

Image Credit- Twitter/BhagwantMann/

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. चारों तरफ उनके नाम की चर्चा है. भगवंत मान पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.

पढ़ें- Goa Election 2022: जानें कौन हैं Amit Palekar जो हो सकते हैं AAP के सीएम फेस

राजनीति मे आने से पहले भगवंत मान कॉमेडी (Comedy) मे भी हाथ आजमा चुके हैं. यही वजह है कि उनके बयानों में अक्सर तंज और व्यंग्य देखने को मिलता है. इसका सबसे सटीक उदाहरण है उनका सिद्धू पर दिया गया बयान जिसमें वह कहते हैं, "ये जो अपने आप तालियां बजती हैं, वो बदलाव की कहानी होती हैं. नहीं तो कुछ लोगों को एक भाषण मे 15-15 बार ठोको ताली भी कहना पड़ता है."

पढ़ें- UP Election: महज कुछ वोट बदल देते हैं चुनाव की तस्वीर, पिछली बार मामूली अंतर से भी बहुत सारी सीटें जीती BJP

कैसा रहा कॉमेडी का सफर 
17 अक्टूबर 1973 को संगरूर में जन्मे भगवंत मान जाने माने कॉमेडियन रह चुके हैं. उनकी सबसे पहली फिल्म कचहरी 1994 में आई थी. 2001 में भागवंत मान टी सीरीज द्वारा बनाई गई गुस्ताखी माफ फिल्म मे दिखे. इसके बाद उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में काम किया. 2008 में उन्होंने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया, जो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ. भगवंत मान ने बलवंत दुलत द्वारा निर्देशित "मैं मां पंजाब दी" फिल्म में भी अभिनय किया था, जिसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. 
 
राजनीती की शुरुआत 
भगवंत मान आज पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का चेहरा घोषित किए गए हैं लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पंजाब पीपुल्स पार्टी के साथ की थी. उन्होंने सबसे पहले लेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भगवंत मान ने पंजाब पीपुल्स पार्टी से नाता तोड़ लिया था. साल 2014 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में संगरूर से टिकट दिया था. 2019 में भी लोकसभा चुनाव में संगरूर से भगवंत मान जीत गए थे. 

लगे हैं कई आरोप
भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप भी लगा चुका है. इस आरोप के बाद वह विवादों में घिर गए थे. ऐसे में उन्होंने अपनी मां से कसम खाई थी कि वो अब कभी शराब नहीं पीएंगे. मौजूदा समय में भगवंत मान आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement