Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election 2022: आतंकवाद बनता जा रहा है बड़ा चुनावी मुद्दा! क्या सपा को होगा नुकसान

भाजपा को यह लगता है कि आतंकवाद के मुद्दे के सहारे सपा को न केवल घेरा जा सकता है बल्कि इसके साथ ही मतदाताओं को भी प्रभावित किया जा सकता है.

UP Election 2022: आतंकवाद बनता जा रहा है बड़ा चुनावी मुद्दा! क्या सपा को होगा नुकसान

Image Credit-Twitter/BJP4UP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए बुधवार को वोट डाले गए. इसके बाद अब प्रदेश में 3 चरणों- पांचवे, छठे और सातवें में मतदान होना है. वैसे तो भाजपा ने अहमदाबाद अदालत का फैसला आने के बाद से ही सपा को घेरना शुरू कर दिया था लेकिन अब भाजपा जोर-शोर से और लगातार इस मुद्दें को उठाकर यूपी के मतदाताओं को एक संदेश देने की कोशिश कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वयं पांचवें चरण के तहत मतदान वाली सीटों पर प्रचार करते हुए मंगलवार को बहराइच की रैली में आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला था. प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादियों ने आतंकी हमला करने वालों पर किस तरह से अपना प्यार उड़ेला है, यह सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है.

पढ़ें- जब भरी सभा में कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे BJP विधायक

उन्होंने कहा कि कौन किसकी मदद कर रहा था, ये अब उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जान गया है. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बम धमाके करने वाले आतंकियों को जेल से रिहा करने का फैसला कर लिया था, ये उन पर मुकदमा तक नहीं चलाना चाहते थे.

पढ़ें- हम परिवार वाले नहीं है लेकिन परिवार का दर्द समझते हैं, क्यों बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने तो यहां तक आरोप लगाया कि सपा सरकार तो आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध तक लगाने के खिलाफ थी. पीएम मोदी ने यूपी की जनता को संदेश देते हुए कहा कि जो लोग देश की नहीं सोच सकते, देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं वो यूपी का कभी भला नहीं कर सकते हैं.

पढ़ें- बीजेपी पर अखिलेश यादव का सियासी तंज- 10 मार्च को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी में चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं को यह बताते नजर आ रहे हैं कि सपा-बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को आतंकवाद का हॉट स्पॉट बनाने का काम किया था.

पढ़ें- आते-आते काफी बदल गया पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर का अंदाज, इस बार वेस्टर्न ड्रेस में आईं नजर

प्रयागराज और वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों के लिए आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा रहा है. सपा सरकार के दौरान लिए गए कुछ फैसलों और अपने नेताओं द्वारा दिए गए कुछ बयानों की वजह से अखिलेश यादव भी आमतौर पर इस मुद्दे पर बहुत आक्रामक ढंग से पलटवार नहीं कर पाते हैं.

पढ़ें- क्या 5 राज्यों के चुनाव परिणाम से बदल जाएगी देश की राजनीति? नतीजों का ये होगा असर

इसलिए भाजपा को यह लगता है कि इसके सहारे सपा को न केवल घेरा जा सकता है बल्कि इसके साथ ही मतदाताओं को भी प्रभावित किया जा सकता है. इसलिए भाजपा के तमाम दिग्गज नेता सभी मंचों से इस मुद्दें को बार-बार और लगातार उठाकर सपा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आने वाली है.

इनपुट- IANS

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement