Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Election Result से एक दिन पहले Sachin Pilot ने किया बड़ा दावा, बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात

Sachin Pilot ने कहा कि लगातार आठ साल भाषण दिए गए, झांसे दिए गए, लुभावने सपने दिखाए गए लेकिन इन सात-आठ साल में धरातल पर जो हुआ वह जगजाहिर है.

Election Result से एक दिन पहले Sachin Pilot ने किया बड़ा दावा, बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात

Image Credit- Twitter/SachinPilot

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पांच राज्यों के विधानसभा परिणाम से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी के नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि BJP का पहला इंजन लखनऊ व दूसरा दिल्ली में जब्त होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम बदलाव लाने वाले होंगे और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के संबंध में सवाल करने पर टोंक में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा, "केंद्र सरकार के आठ साल का शासन जनता ने देखा है और अलग-अलग राज्यों से जो फीडबैक मुझे मिला है उसके अनुसार मेरा मानना है कि बदलाव लगभग तय है और चाहे वह उत्तर प्रदेश में है, उत्तराखंड हो या केंद्र की सरकार है... जहां-जहां भी भाजपा की सरकारे हैं, लोगों के मन में भारी असंतोष है."

पढ़ें- जानें दुनिया भर के देशों में क्या है EVM का हाल, सिर्फ इन 11 देशों में होता है इस्तेमाल

उन्होंने कहा, "लगातार आठ साल में भाषण दिए गए, झांसे दिए गए, लुभावने सपने दिखाए गए लेकिन इन सात आठ साल में धरातल पर जो हुआ वह जगजाहिर है."

पढ़ें- Election Results 2022: समझें अपने एक वोट की ताकत, जानिए कब-कब सिर्फ एक वोट से हार गए मजबूत उम्मीदवार

पायलट ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जब परिणाम आएंगे तो बदलाव होगा. कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर रहेगा और वह कई राज्यों में सरकार बनाएगी. उत्तर प्रदेश के मामले में मैं कहना चाहता हूं कि वहां बदलाव होना निश्चित है और बदलाव की शुरुआत प्रियंका गांधी व कांग्रेस के जमीन पर खड़े होने से हुई है. हाथरस, उन्नाव, लखीमपुर खीरी जहां कहीं दलित, किसान, महिलाओं पर अत्याचार हुए तो उसका सबसे मुखर विरोध प्रियंका गांधी ने किया. इसका हमें कितना फायदा मिलेगा यह कल देखना होगा."

पढ़ें- Election: ऐसा देश जहां बैलेट पेपर और EVM नहीं, कंचे डालकर की जाती है वोटिंग

उन्होंने दावा किया, "लेकिन योगी जी की सरकार के खिलाफ... ये अपने आप को डबल इंजन सरकार बोलते हैं तो पहला इंजन सीज होगा लखनऊ में और दूसरा इंजन सीज होगा दिल्ली में. उल्टी गिनती चालू हो गई है. भाजपा के हमारे साथियों को समझना होगा कि आप कब तक लोगों को गुमराह करते रहेंगे."

पढ़ें- Election Results 2022: 10 Points में जानें कैसे होती है वोटों की गिनती और जीत-हार का फैसला

एग्जिट पोल के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, "एक्जिट पोल हमेशा सही आए हों ऐसा नहीं हुआ. हमें कल तक का इंतजार करना चाहिए. लेकिन याद रखें कि 32 साल बाद कांग्रेस पार्टी पहली पर 400 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हमारा प्रदर्शन पहले से बेहतर रहेगा, वोट प्रतिशत बढ़ेगा। प्रियंका गांधी ने 300 से ज्यादा सभाएं की हैं हम सबने अपना योगदान दिया है."

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement