चुनाव
पीएम मोदी ने UP Election 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करने के साथ ही पांच राज्यों में पार्टी की स्थिति मजबूत होने की बात कही है.
Updated : Feb 09, 2022, 10:08 PM IST
डीएनए हिंदी: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान शुरू होने वाला है. वहीं उत्तर प्रदेश के चुनावों (UP Election 2022) को लेकर गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में मतदान के एक दिन पहले पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने एनआईए को एक एक्सक्लूसिव इंटव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जीत मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार पुरानी थ्योरी टूटने वाली है. अब एक बार आओ और जाओ वाली नीति यूपी की जनता नकार चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इंटरव्यू के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बारे में पूछे गए सवालों पर कहा कि यूपी में पहले दबंग माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज यूपी की बेटी अंधेरे में भी निकलने से नहीं डरती. यूपी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. राज्य के नाम पर राजनीति करना गलत है. लोगों के कल्याण के काम में राजनीति करने से नुकसान होता है.
वहीं पीएम ने केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार के फायदे की बात को लेकर कहा कि डबल इंजन लगने से ताकत बढ़ जाती है. डबल इंजन की सरकार से गरीबों का फायदा होगा. भारत की विविधता ही हमारी ताकत है. लोगों के कल्याण के काम मिलकर करने होंगे.
पीएम मोदी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ की योजनाओं ंकी उपलब्धि है कि वो इतनी अच्छी हैं इसीलिए विपक्षी भी उनकी योजनाओं को अपना बताने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान यूपी में लोगों को माफियाओं के दबाव में रहना पड़ता था लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है. अब गुंडे हाथ जोड़कर सरेंडर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ के दौरान भी एक चोरी या अपराध की कोई खबर सामने नही आई है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है.
पीएम मोदी ने आरएलडी और सपा के गठबंधन में अखिलेश-जयंत चौधरी की जोड़ी के बारे में कहा कि यूपी पहले भी दो लड़कों को खेल देख चुका है. इसके बाद 2019 में प्रदेश ने बुआ-बबुआ को भी नकार दिया है इसलिए यह अब कोई नई बात नही हैं. पीएम ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर कहा है कि चुनावों को एजेंसियों से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए बात बेबुनियाद है.
यह भी पढ़ें- Narendra Modi Interview: PM बोले- परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखीमपुर खीरी मामले और केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी. राज्य सरकार ने सहमति दी जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: PM मोदी ने साधा सपा के समाजवाद पर निशाना, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं