Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Khatima Election Result: खटीमा सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा, बीजेपी उम्मीदवार को 7 हजार वोटों से मिली हार

खटीमा सीट बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने 7 हजार वोटों से हरा दिया है.

Khatima Election Result: खटीमा सीट पर कांग्रेस ने किया कब्जा, बीजेपी उम्मीदवार को 7 हजार वोटों से मिली हार
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः उत्तराखंड की चुनावी यात्रा अपने अंतिम चरण पर आ पहुंची है. राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस सीट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने बढ़त बना ली है. इस सीट पर भाजपा के पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से भुवन चंद्र कापड़ी, बसपा के रमेश सिंह और AIMIM के आसिफ मियां  के बीच मुकाबला है था. हालांकि चुनावी मैदान में बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने 7 हजार वोटों से हराया है.

Khatima Vidhan Sabha Result Live Updates


समय- 8.42 बजे- खटीमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे
समय- 10.30 बजे- मतगणना शुरू होने के दो घंटे बाद भी पुष्कर सिंह धामी आगे
समय- 11.45 बजे- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने प्रतिद्वंद्वीयों से आगे
समय- 4:00 बजे- पुष्कर सिंह धामी को 37 हजार 254 वोट मिले, कांग्रेस के भुवन कापड़ी को अभी तक 44 हजार 479 वोट मिले

ऐसे रहे थे 2017 के परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.  पुष्कर सिंह धामी को इस सीट से कुल 29,539 वोट मिले थे. दूसरी तरफ भुवन चंद्र कापड़ी को 26,830 वोट मिले थे. बसपा ने इस विधानसभा सीट पर रमेश सिंह राणा को उतारा था. उन्हें कुल 17,804 वोट हासिल हुए थे. निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ललित सिंह चौथे स्थान पर थे. उन्हें कुल 4,516 वोट हासिल हुए थे.


2017 का चुनाव परिणाम (Khatima Election Result 2017)

पार्टी       प्रत्याशी   वोट
भाजपा   पुष्कर सिंह धामी 29,539
कांग्रेस भुवन चंद्र कापड़ी   26,830
बसपा     रमेश सिंह राणा    17,804

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement