Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election 2022: क्या उरई में BJP का रथ रोक पाएगी सपा, जानिए क्या हैं यहां के राजनीतिक समीकरण

UP Election 2022 के चुनाव में बीजेपी के सामने उरई सीट से सपा कड़ी टक्कर दे रही है.

UP Election 2022: क्या उरई में BJP का रथ रोक पाएगी सपा, जानिए क्या हैं यहां के राजनीतिक समीकरण

फोटो कर्टसी- फेसबुक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः UP Election 2022  में उरई एक महत्वपूर्ण सीट है. उरई विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के जालोन जिले के अंर्तगत आती है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह जालौन जिले की सबसे बड़ी सीट है. जालौन जिले का मुख्यालय कहलाने वाली उरई सीट में अकसर विचित्र सियासी समीकरण बनते हैं. उरई को कृषि उपज का व्यापारिक केंद्र भी कहा जाता है. यह सीट 1952 में अस्तित्व में आई थी लेकिन 2012 में परिसीमन के बाद इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था. 2017 में इस सीट से भाजपा (BJP) ने जीत हासिल की थी. 

पिछले 3 चुनावों में दिखा बदलाव

उरई विधानसभा सीट पर 2007 के चुनावों से अब तक जनता ने हर चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को चुना है. 2017 के चुनावों में यहां से भाजपा के गौरी शंकर ने 140,485 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे स्थान पर सपा के महेंद्र सिंह रहे थे. उन्हें 61,606 वोट प्राप्त हुए थे. बसपा के विजय चौधरी 57,541 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. 

इसके अलावा साल 2012 के विधानसभा चुनावों इस सीट से सपा ने जीत दर्ज की थी. सपा के दयाशंकर 67,298 वोटों के साथ विधायक चुने गए थे. दूसरे नंबर पर बसपा के सत्येन्द्र प्रताप रहे थे जिन्हें 60,165 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर 1996 और 2002 के चुनावों में भाजपा के बाबू राम ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2007 में कांग्रेस की जीत हई थी. 

क्या है जातीय समीकरण

उरई विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की बहुलता है. साथ ही यहां 
हर जाति और वर्ग  के लोग रहते हैं. वहीं ब्राह्मण, वैश्य और पिछड़े वर्ग के मतदाता भी अच्छी संख्या में है. उरई सीट पर कुल मतदाता की संख्या 4,81,302 है. इनमें पुरुष मतदाता 2,61,272 और महिला मतदाता 2,20,021 हैं. 

इन उम्मीदवारों पर है दांव

इस साल उरई विधानसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक गौरी शंकर वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं सपा की तरफ से दयाशंकर वर्मा चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से उर्मिला सोनकर खाबरी चुनाव लड़ने वाली हैं. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस बार जनता का विश्वास कौन जीत पाता है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: कानपुर कैंट हॉट सीट पर कांग्रेस का इस बार भी चलेगा जादू या बीजेपी करेगी वापसी?

पार्टी प्रत्याशी वोट
भाजपा  गौरी शंकर सिंह 1,40,485
सपा  महेंद्र सिंह 61,606
बसपा विजय चौधरी 57,541

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: किदवई नगर में होगी बीजेपी कांग्रेस कड़ी टक्कर, जानिए क्या है यहां का सियासी गणित

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement