चुनाव
मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 40 कंपनियां और करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
Updated : Mar 06, 2022, 11:10 PM IST
डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होगा. अंतिम चरण के चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की 40 कंपनियां और करीब ढाई हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
इसके अलावा करीब 3 हजार होमगार्ड कर्मियों को भी तैनात किया गया है. बनारस के पुलिस आयुक्त सतीश गणेश ने कहा, मतदान से पहले मतदान दल वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा, ये दल पूरी तैयारी के साथ शाम छह बजे मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे ताकि कल सुबह सात बजे से सुरक्षित चुनाव हो सके.
मतदाताओं से अपील की गई है कि वे चुनाव में भाग लें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि जो कोई भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
8 विधानसभा सीट
गौरतलब है कि वाराणसी में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें कैंट, सिटी नॉर्थ, सिटी साउथ, अजरा, पिंडरा, सेवापुरी, रोहनिया और शिवपुर शामिल हैं. इन 8 विधानसभाओं में कुल 3371 बूथों पर मतदान होना है, जिसके लिए आज मतदान दल भेजे जा रहे हैं. मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही (संत रविदास नगर) के नौ जिलों में सोमवार को होने वाले 54 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.
2 करोड़ से ज्यादा मतदाता
सातवें दौर में 2 करोड़ 6 लाख मतदाता शामिल हैं. इनमें 1 करोड़ 10 लाख पुरुष और 96 लाख महिला वोटर हैं. ये मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.
यूपी इलेक्शन के लास्ट फेज में जिन 54 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 29 सीटें, सपा ने 11 सीटें, बसपा ने 6 सीटें, 3 सीटें सुभासपा ने और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थी. सुभासपा ने पिछला चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. इस बार वह सपा के साथ मिलकर लड़ रही है. वहीं निषाद पार्टी ने पिछला चुनाव अकेले लड़ा था. इस बार वह बीजेपी के साथ है. वहीं इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत, राज्य मंत्री संजीव गोंड, कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान अभी सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, शैलेंद्र यादव ललई, विजय मिश्रा, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, तूफानी सरोज, धनंजय सिंह, माफीया मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अपने पिता की मऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.