चुनाव
भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी करने का प्रोग्राम टाल दिया है.
Updated : Feb 06, 2022, 02:22 PM IST
डीएनए हिंदी: भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन की खबर से देश में शोक की एक लहर फैल गई है. ऐसे में मनोरंजन से लेकर राजनीति हलकों तक में उदासी है. वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिहाज़ से आज बीजेपी के लिए एक अहम दिन था. पार्टी लखनऊ में आज अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी लेकिन अब यह कार्यक्रम टल गया है.
आज लॉन्च होना था घोषणापत्र
दरअसल UP Election 2022 को लेकर आज भाजपा अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली थी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे लेकिन बाद में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि आज के इस कार्यक्रम को टाल दिया है.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन आज सुबह हुआ जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही दो दिन के राष्ट्रीय शोक का भी ऐलान किया गया है. वहीं लता मंगेशकर के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा, “सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.”
सुर व संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया।
संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है।
उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। pic.twitter.com/uRwKwZa4KG— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2022
यह भी पढ़ें- जब O.P.Nayyar ने खाई थी लता मंगेशकर के साथ काम ना करने की कसम
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!"
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2022
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
ध्यान देने वाली बात यह है कि आज लता मंगेशकर के निधन के कारण घोषणापत्र का ऐलान टालने के साथ ही भाजपा ने अभी तक लॉन्चिंग की अगली तारीख नहीं बताई है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस सप्ताह ही यह घोषणापत्र जनता के सामने आ सकता है.
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, शाम 6.30 बजे होगा अंतिम संस्कार