चुनाव
उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 36 का है. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के साथ ही इतिहास बन जाएगा.
Updated : Mar 10, 2022, 11:36 AM IST
डीएनए हिंदीः उत्तराखंड (Uttarakhand Election Results) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 36 का है. बीजेपी 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं कांग्रेस 23 सीटों पर आगे है. चुनाव में बीजेपी की स्पष्ट बहमुत मिलता नजर आ रहा है. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के साथ ही इतिहास रच जाएगा. उत्तराखंड की बात करें तो यहां रोटी पलटने वाला फॉर्मूला चलता नजर नहीं आ रहा है.
फेल होगा रोटी पलटने वाला फॉर्मूला!
बीजेपी उत्तराखंड में इस बार इतिहास रचती नजर आ रही है. दरअसल उत्तराखंड में हर 5 साल में नई सरकार आती है ऐसे में यहां कांग्रेस की सरकार बनने के कयास लगाए जा रहे थे. कहा जा रहा था कि रोटी पलटेगी नहीं तो जल जाएगी, लेकिन जनता का मूड कुछ और दिख रहा है और उत्तराखंड में भाजपा बहुमत में आ सकती है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम ज्यादातर सीटों पर जीत रहे हैं और जहां हम पीछे चल रहे हैं वहां करीबी मुकाबला है.
करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई थी
उत्तराखंड में 70 विधान सभा सीटें हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुआ था और करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड में आज काउंटिंग होगी. मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोआ में भी मतगणना जारी है जिसमें उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है.