Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: जमानिया विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत? क्या कहते हैं सामाजिक समीकरण?

साल 1985 के बाद जमानिया विधानसभा सीट से सबसे अधिक चार बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.

UP Assembly Election 2022: जमानिया विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत? क्या कहते हैं सामाजिक समीकरण?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जमानिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आती है. इस विधानसभा में कुल मतदाता लगभग 3 लाख 95 हजार हैं जिसमें से 2 लाख 17 हजार पुरुष और 1 लाख 78 हजार महिला मतदाता हैं. साल 2017 में इस सीट पर कुल 35.36 प्रतिशत वोट डाले गए. वहीं इस बार यहां 7 मार्च को मतदान होने हैं.

कैसा रहा है चुनाव इतिहास? 
राजनीतिक इतिहास से बात करें तो साल 1985 के बाद यहां से सबसे अधिक चार बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं. भारतीय जनता पार्टी तीन और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने इस सीट पर एक दफे जीत का स्वाद चखा. 

साल 2007 में यहां बसपा के राजकुमार सिंह गौतम विजेता रहे. हालांकि 2008 में इस सीट के परिसीमन में पुनर्गठन किया गया. परिसीमन के बाद पहली दफे 2012 में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें सपा के ओमप्रकाश सिंह विजेता रहे. इसके बाद साल 2017 में मोदी लहर के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सुनीता चौहान यहां से जीतकर विधानसभा पहुंची. 

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी

विजेता का नाम सुनीता चौहान
प्राप्त वोट 76,823 
निकटतम प्रतिद्वंद्वी अतुल कुमार
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 67,559
हार का अंतर 9,264
तीसरे स्थान पर  ओम प्रकाश
पार्टी सपा
प्राप्त वोट 49,557
चौथे स्थान पर करतार सिंह यादव
पार्टी आईएनडी
प्राप्त वोट 12,206

 

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: भाजपा के श्रीवास्तव परिवार का गढ़ है वाराणसी कैंट, 1991 से है कब्जा


सामाजिक समीकरण
जमानिया विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 70 हजार मुस्लिम मतदाता हैं. 66 हजार दलित, 60 हजार कुशवाहा, 50 हजार यादव, 26 हजार क्षत्रिय, 21 हजार भूमिहार, 13 हजार राजभर, 19 हजार वैश्य, 6 हजार पाल, 7 हजार बिन्द, 4 हजार ब्राह्मण मतदाता हैं.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement