Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: 2017 में महज 171 वोटों के अंतर से खिला था कमल, डुमरियागंज विधानसभा सीट पर इस बार होगा फेरबदल?

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के मतदाता रहते हैं. सामान्य वर्ग के साथ ही यहां मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं.

UP Assembly Election 2022: 2017 में महज 171 वोटों के अंतर से खिला था कमल, डुमरियागंज विधानसभा सीट पर इस बार होगा फेरबदल?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: डुमरियागंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. साल 1967 में अस्तित्व में आए इस विधानसभा क्षेत्र की नदियों में बारिश का पानी ज्यादा हो जाने के कारण हर साल बाढ़ आती है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचता है. जीवन यापन के लिए यहां के लोगों का मुख्य साधन खेती किसानी ही है. क्षेत्र में कोई भी बड़ी इंड्रस्टी नहीं है जिसके चलते यहां रहने वाले युवकों को रोजी-रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन करना पड़ता है.

साल 2017 में डुमरियागंज में कुल 33.35 प्रतिशत वोट डाले गए थे. वहीं इस साल यहां 3 मार्च के दिन मतदान किया जाएगा.  

कैसा रहा है राजनीतिक इतिहास?
राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 1967 में अस्तित्व में आई इस सीट से पहली बार भारतीय जनसंघ के जेडी सिंह को जीत मिली थी. इसके बाद 1969 और 1974 में कांग्रेस के जलील अब्बासी यहां से विजेता रहे. 1977 में जनता पार्टी, 1980 में जनता पार्टी सेक्यूलर और 1985 में लोक दल के टिकट पर मलिक कमाल यूसुफ लगातार तीन दफे विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 1989, 1991 और 1993 में बीजेपी के प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी ने यहां जीत का परचम लहराया. 1996 में समाजवादी पार्टी के तौफीक अहमद तो 2002 में सपा के टिकट पर मलिक कमाल यूसुफ जीते. 2007 में बहुजन समाज पार्टी से तौफीक अहमद ने जीत हासिल की. हालांकि 2012 के चुनाव में मलिक कमाल यूसुफ ने पीस पार्टी के टिकट से एक बार फिर वापसी की. वहीं 2017 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी भारतीय जनता पार्टी
विजेता का नाम राघवेंद्र प्रताप सिंह
प्राप्त वोट 67,227    
निकटतम प्रतिद्वंद्वी सैय्यदा खातून 
पार्टी बसपा
प्राप्त वोट 67,056
हार का अंतर 171
तीसरे स्थान पर राम कुमार
पार्टी सपा
प्राप्त वोट 52,222
चौथे स्थान पर   अशोक कुमार सिंह
पार्टी पीक
प्राप्त वोट 10,351

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: क्या BJP बरकरार रख पाएगी हर्रैया विधानसभा सीट? SP कर रही वापसी की कोशिश

सामाजिक समीकरण
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के मतदाता रहते हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख से अधिक मतदाता हैं. सामान्य वर्ग के साथ ही यहां मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. अन्य पिछड़ी जाति और एससी-एसटी वर्ग के मतदाता भी इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर 3 मार्च के दिन मतदान किया जाएगा जबकि मतगणना की तारीख 10 मार्च तस की गई है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement