Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

MCD Election Final Result: AAP को 134 और BJP को 104 सीटों पर मिली जीत

MCD Chunav Final Result: दिल्ली एमसीडी के सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी 134 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

MCD Election Final Result: AAP को 134 और BJP को 104 सीटों पर मिली जीत

एमसीडी में भी जीती AAP

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे (MCD Final Results) घोषित हो चुके हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 134 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 15 सालों से एमसीडी (MCD) की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ़ 104 सीटें जीत पाई है. एमसीडी में बहुमत के लिए 126 सीटों की ज़रूरत थी, ऐसे में AAP को पूरी उम्मीद वह अपना मेयर (MCD New Mayor) बनाने में कामयाब रहेगी. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. दिल्ली में अपनी खोई जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी सिर्फ़ 9 सीटें जीत पाई है. निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों को कुल 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

एमसीडी चुनाव में जीतने के बाद AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार ख़त्म किया, वैसे ही MCD में लूटपाट और लैंटर से वसूली बंद करेंगे. कई बड़े नेता कहते थे कि स्कूल-अस्पताल से वोट नहीं मिलते. दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दे दिया है कि स्कूल-अस्पताल से भी वोट मिलते हैं. अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है. AAP के सभी मंत्री, विधायक और पार्षदों कभी भी अहंकार मत करना. जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है. आपको ऊपर वाला कभी माफ़ नहीं करेगा.'

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में मुरझाया कमल, जानिए भाजपा ने कहां-कहां की गलती

MCD चुनाव के हाइलाइट्स

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ेगी धमक! MCD में AAP की जीत के 5 बड़े मायने

एमसीडी चुनाव का इतिहास
साल 1958 के बाद से अभी तक एमसीडी में कुल 11 चुनाव हो चुके हैं. पहले चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिली था. तब जनसंघ, कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने समझौता करके अलग-अलग साल तक मेयर चुने थे. अभी तक बीजेपी (जनसंघ+जनता पार्टी) को कुल 7 बार और कांग्रेस को तीन बार एमसीडी चुनाव में जीत मिली है. 12वें चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल करके अपना खाता खोला है.

MCD चुनाव हाइलाइट्स:-

सबसे ज़्यादा वोट- झड़ोदा वार्ड- AAP के गगन चौधरी
जीत का सबसे बड़ा अंतर- 17,134 वोट- चांदनी महल वॉर्ड- AAP के आले मोहम्मद इकबाल
जीत का सबसे कम अंतर- 44 वोट चितरंजन पार्क वॉर्ड- AAP के आशू ठाकर जीते
पहली ट्रांसजेंडर पार्षद- सुल्तानपुरी वॉर्ड- AAP उम्मीदवार बॉबी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement