चुनाव
Mandi assembly seat Anil Sharma: मंडी में भाजपा के अनिल शर्मा आगे चल रहे हैं. आंकड़े देखते हुए उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है.
Updated : Dec 08, 2022, 03:28 PM IST
डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कुल 10 विधानसभा सीट हैं. अब तक के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के अनिल शर्मा आगे हैं. उनके खाते में 30,204 वोट पड़ चुके हैं और इस आंकड़े के साथ वह पहले नंबर पर हैं. मंडी हिमाचल की VIP सीट्स में से एक है. भाजपा के बाद कांग्रेस की चंपा ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं. दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है. साल 2017 में विधायक के बेटे अनिल शर्मा (BJP Candidate Anil Sharma) ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी. ऐसे में 32 सालों बाद बीजेपी मंडी सीट जीती थी. इस बार अनिल शर्मा के सामने बीजेपी में रहते हुए पिता की विरासत को बचाने की एक बड़ी चुनौती है.
Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात
पिछले चुनावों की बात करें तो मंडी विधानसभा सीट से साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाले पअनिल शर्मा ने कांग्रेस के चंपा ठाकुर को 10,257 वोटों के मार्जिन से हराया था. इसे एक कड़ी टक्कर माना जा रहा था. अनिल शर्मा को 31,282 वोट मिले थे. चंपा ठाकुर को कुल 21,025 वोट मिले थे. वह 2012 और 2007 के चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े और बीजेपी नेता दुर्गा दत्त को हराया था.
Exit Poll क्या और कैसे होते हैं? हिमाचल और गुजरात चुनाव नतीजों से पहले क्यों हैं अहम?
इस विधानसभा सीट का एक खास राजनीतिक इतिहास रहा है. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता पंडित सुखराम ने यहां से 1972 का चुनाव जीता था. इसके बाद 1977, व 1982 का चुनाव कांग्रेस और 1998 व 2003 का चुनाव HVC के टिकट पर जीता था. भाजपा यहां से 32 साल पहले 1990 में चुनाव जीती थी.
अहम बात यह है कि बीजेपी भाजपा ने जब अनिल शर्मा को इस बार फिर टिकट किया था तो इसके चलते पार्टी में आंतरिक तौर पर टकराव हो गया था. इसके चलते बीजेपी से नाराज प्रवीण शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में अनिल शर्मा को कांग्रेस और आप उम्मीदवार का सामना करना पड़ रहा है बल्कि उनके सामने उनकी ही पार्टी के नाराज नेता प्रवीण शर्मा भी चुनौती बन गए हैं.
हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल: कांग्रेस को 25, आप को 3, जानें बीजेपी का मिली कितनी सीटें
वोटिंग की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर वोटर्स करीब 76,321 हैं. इसमें पुरूष वोटर्स 37,359 हैं और महिला वोटर्स की संख्या 38,962 है. इसके अलावा 1694 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. अब यह देखना अहम होगा कि साल 2022 के चुनावों में जनता का मूड किसके पक्ष में जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.